पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स में बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी अनुसार बेगूसराय जिले के चिरतौला गांव के रहने वाले 57 साल के रामचंद्र शाह ने एम्स के पांचवी मंजिल के टॉयलेट से छलांग लगा दी. इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई. 


18 मई को कराया गया था एडमिट


बता दें कि मृतक बंगलुरु स्थित राइस मिल में लेबर कांट्रेक्टर था. 2 मई को वो बेंगलुरु से गांव वापस आया था. 12 मई को कोरोना का लक्षण दिखने के बाद 18 मई को उसे पटना एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां कल उसने आत्महत्या कर ली. अस्पताल में इलाजरत मरीज के आत्महत्या की खबर मिलते ही पूरे अस्पताल में कोहराम मच गया. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना की सूचना पाकर फुलवारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इधर, घटना की जानकारी पाकर मृतक का बेटा गोपाल भी मौके पर पहुंचा. उसने बताया कि पिता जी ने आखिरी बार वीडियो कॉलिंग के दौरान इशारा दे दिया था कि वो अब नहीं बचेंगे. इसके बाद उन्होंने ऐसा कर लिया. थानेदार राफिकुर रहमान ने बताया कि मरीज ने आत्महत्या की है. शव को एम्स के शव गृह में रखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. 


वहीं, बुधवार को एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई. 32 साल के प्रदीप मूल रूप से बिहार के शिवहर जिला के कोल्लूहटिका गांव के थे और पटना एम्स में जेआर के पद पर तैनात थे.


यह भी पढ़ें -


बिहारः ‘गंगाजल’ के अजय देवगन के रूप में दिखे भागलपुर के ASP, पुलिसकर्मियों की लगाई ‘क्लास’; पिस्टल लहराई


बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO