पटना: एआईयूडीएफ (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajma) के बयान के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस पर बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी का मकसद समाज में तनाव पैदा करना है. बदरुद्दीन अजमल के साथ-साथ कांग्रेस (Congress)को देश की जनता से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.


इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं - शाहनवाज हुसैन


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एआईयूडीएफ के चीफ जिस तरह से गंदी बयानबाजी की है. इससे पूरे हिंदू समाज को गाली देने का काम किए हैं. ये कही से भी बर्दाश्त नहीं है. ये सुनने में भी अच्छा नहीं है. वो क्या संदेश देना चाहते हैं? भारत में पहले से ही शादी को लेकर बहुत से कानून बने हुए हैं. 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियां शादी कर सकती हैं. इसमें कई संशोधन भी होते रहे हैं. लेकिन हिंदू समाज को बदनाम करना और फिर मुस्लिम समाज पर बयान देना. वो किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं?


'एआईयूडीएफऔर उसके सहयोगी कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी'


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए बदरुद्दीन अजमल को माफी मांगनी चाहिए. इस तरह के नेता समाज में तनाव पैदा कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. इस तरह से बयान से पूरे मुल्क में गम और गुस्सा है. इस पर तुरंत एआईयूडीएफ और उसके सहयोगी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.


बदरुद्दीन अजमल ने दिया था ये विवादित बयान


बता दें कि एआईयूडीएफ के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि हिंदुओं को अपनी लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र में कर देनी चाहिए. मुस्लिम लड़कियों की शादी तो 18 साल की उम्र में हो जाती है. लेकिन हिंदू लड़के तो 40 साल की उम्र तक शादी नहीं करते हैं. उससे पहले वे गैरकानूनी तरीके से दो तीन बीवियां रखते हैं. हिन्दू तो 40 साल की उम्र तक अवैध साथी रखते हैं. वो बच्चे पैदा नहीं करते और पैसा बचाते हैं.


ये भी पढ़ें: Rajgir Festival: राजगीर महोत्सव में हर्बल टी गार्डन बना आकर्षण का केंद्र, 'पगला बाबा' से है इसका कनेक्शन