पटना: बिहार की राजनीति में जब भी नालंदा और राजगीर का जिक्र होता है, तब सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का नाम जरूर आता है. नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है, ऐसे में मुख्यमंत्री का वहां आना-जाना लगा रहता है. कई परियोजनाओं की शुरुआत भी नालंदा से की गई है. लेकिन बिहार में बीजेपी के बड़े भाई बनने के बाद बीजेपी की नजर नालंदा पर है.


9 जनवरी को कार्यक्रम का होगा आयोजन


बीजेपी 9 जनवरी को नालंदा के राजगीर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने वाली है. पार्टी के नेता ने बताया कि ये प्रशिक्षण शिविर कोरोना की वजह टलता आ रहा था. इसे उस समय होना था, जब संजय जायसवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने थे. ऐसे में अब लगभग एक साल बाद बीजेपी का यह प्रशिक्षण शिविर नीतीश कुमार के गढ़ में आयोजित किया गया है.


इस शिविर में आने वाले समय में बीजेपी की रणनीति क्या होगी, बिहार में बीजेपी कैसे मज़बूत हो, संगठन को और धारदार कैसे बनाया जाए जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, बीजेपी से जुड़े लोगों को कैसे काम करना है, इस पर भी ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें कि बीजेपी के इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.


कांग्रेस नेता ने ली चुटकी


इधर, बीजेपी इस कार्यक्रम पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा कि सावधान रहिये नीतीश कुमार क्योंकि राजगीर में तो आपने कई राजनीतिक फैसले लिए हैं. लेकिन अब तो बीजेपी भी आपके घर में जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर लगा रही है. कहीं बीजेपी कोई खेल न खेल दे.


बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार


वहीं, कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इतनी परेशानी क्यों हो रही है. देश में कहीं भी कोई भी बैठक कर सकता है. बीजेपी के इस बैठक में कोई राजनीतिक बात नहीं है. नीतीश कुमार के साथ हमलोग अच्छे से काम कर रहे हैं.


इधर, जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां स्वतंत्र हैं, कही भी कोई बैठक या शिविर लगाए, इसमें एतराज कैसा. नीतीश जी ने राजगीर को ऐसा बना दिया है कि हर कोई राजगीर जाना चाहता है.


यह भी पढ़े -


कांग्रेस नेता अजीत शर्मा के बयान पर JDU-BJP के नेताओं ने किया पलटवार, जानें- किसने क्या कहा?

तेजस्वी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी पर JDU नेता ने साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात