Bihar Election 2024: मुजफ्फरपुर में 20 मई को लोकसभा का चुनाव है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और भीड़ से मोदी हटाओ-देश बचाओ के नारे लगवाए. लेकिन इस दौरान अचानक जब वो मंच से कैंडिडेट का नाम लेने लगे तो वो प्रत्याशी का नाम ही भूल गए. जिसके बाद उन्होंने मंच पर ही बगल में खड़े कैंडिडेट अजय निषाद से उनका नाम पूछा. इसके बाद वो आगे का भाषण दिए.


'अब पहले वाली बीजेपी नहीं है'


मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब पहले वाली बीजेपी नहीं बल्कि पीएम मोदी की बीजेपी बन गई है. पार्टी को सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिगत बना लिया गया है. जहां पर एक व्यक्ति का ही चलता है. देश में पीएम मोदी..पीएम मोदी किया जा रहा है और अब मोदी जी मैं.. मैं करते हैं. इसके साथ खुद की गारंटी की बात करते हैं और ऐसा करने से पार्टी और उसके विचार का अंत हो रहा है.


मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी कसा तंज


बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी कहती है बीजेपी में चाय पिलाने वाले का बेटा पीएम बन गया हमारे यहां तो मजदूर के बेटे को देश की कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. पीएम मोदी आज देश की सभी संवैधानिक संस्थान को खत्म करने में लगे हुए हैं और लगातार ही इसका दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं और इसे लेकर लगातार आएसएस के साथ में मिलकर यह साजिश कर्ता बने हुए हैं.


आगे उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में आज तक कोई भी ऐसा पीएम नहीं हुआ है जो कि इस तरह के कार्य को करते हो और देश को तोड़ने में लगा हो. अब ये चुनाव कुछ और नहीं बल्कि बदलाव के लिए किया जाने वाला चुनाव है. पीएम मोदी आम आदमी के साथ साथ ही लोगों को संस्थानों के दुरुपयोग करके डरा रहे हैं और कुचल रहे हैं. यह चुनाव आम चुनाव नहीं है देश को झूठ बोलकर गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री से मुक्ति दिलाने का चुनाव है.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: बीजेपी नेताओं पर तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बहुत कुछ कह गए