Tej Pratap Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की बैठक से पहले तेजप्रताप यादव की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी है. दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने एक्स पर एक वीडिया पोस्ट किया है. जिसमें तेजप्रताप बैठे हैं आवाज आ रही है कि सरकार गिराने जा रहे हैं हम, अगले CM आपके सामने बैठे हैं. एक तरफ जहां आरजेडी की कार्यकारिणी बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
तेजस्वी यादव को महागठबंधन सरकार का सीएम चेहरा माना जा रहा है. इसी बीच तेजप्रताप के पोस्ट ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है. वे तो खुद को सीएम चेहरा प्रदर्शित कर रहे हैं.
तेजप्रताप के पोस्ट को लेकर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन से सवाल किया गया तो वे जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. तेजप्रताप हमारी पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं, पार्टी की मजबूती के लिए काम करते है.
तेजप्रताप के वीडियो पर क्या बोली BJP?RJD नेता तेजप्रताप के वीडियो पर बीजेपी नेताओं ने हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष पर फैसला होना है. इस बीच लालू के बड़े बेटे वीडियो पोस्ट करके खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. दरअसल, वह अपना दुखड़ा रो रहे हैं कि बड़ा बेटा मैं हूं मुझे मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए. जिस तरह तेजस्वी पार्टी पर कब्जा किए हुए हैं उससे तेजप्रताप दुखी हैं.
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि लालू यादव शुरू से ही अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को अंडर एस्टीमेट करके चल रहे हैं जबकि बड़ा पुत्र ही असली उत्तराधिकारी माना जाता है लेकिन लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को किनारे कर दिया है. अब अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी की बागडोर और अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करने की तैयारी में हैं. लेकिन ये सब इतना आसान नहीं होगा. लालू परिवार में बड़ा संग्राम होने वाला है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को मिलेगी RJD की कमान या बदलेगा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष? बैठक से पहले अटकलों का दौर