पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी के बाद अब विधान परिषद के सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार से कोरोना के टीका के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने की नसीहत दी है. प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के लोगों के लिए कोरोना टीका की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में विफल रहे हैं. उन्हें केंद्र पर निर्भर रहने की जगह खुद से पहल कर टीका के लिए ग्लोबल टेंडर का सहारा लेना चाहिए.


कई राज्यों ने लिया ग्लोबल टेंडर का सहारा


प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के 11 राज्यों के मुख्यमंत्री ने खुद के साधन से अपने-अपने राज्यों के लिए टीका का इंतजाम करने के लिए ग्लोबल टेंडर का सहारा लिया है. यह दुखद और आश्चर्य का विषय है कि बिहार के जिन करोड़ों लोगों के समर्थन से 16 साल से मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हैं वह कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका का पर्याप्त इंतेजाम नहीं कर पा रहे हैं.


उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि आखिर इतने महत्वपूर्ण संवेदनशील और अनिवार्य विषय पर वे केंद्र सरकार की कृपा और दया पर निर्भर क्यों हो गए हैं. आखिर करोड़ो लोगों के जानमाल का सवाल है और सरकार के पास स्वास्थ्य विभाग का 13 हजार करोड़ का बजट भी मुख्यमंत्री राहत कोष के अतिरिक्त मौजूद है.


बता दें कि प्रेम चंद्र मिश्रा से पहले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी भी नीतीश कुमार को ग्लोबल टेंडर निकालने की बात कह चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 18 पार के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. ऐसे में 11 करोड़ की आबादी वाले बिहार को वैक्सीन की लाखों वाइल की जरूरत पड़ेगी. केवल केंद्र सरकार और स्वदेशी टीके पर निर्भर रहने की बजाय राज्य सरकार को दुनिया के किसी भी देश से कोरोना टीका प्राप्त करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने पर विचार करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- 


पटना में 19 संक्रमितों की मौत; AIIMS में 6, PMCH में 4, IGIMS में एक और NMCH में 8 की जान गई


भोजपुरी और हिंदी के बाद अब पंजाबी में गाना गाएंगे पवन सिंह, हाल ही में तीन फिल्में कर चुके कंप्लीट