पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर और सिंगर पवन सिंह बहुत जल्द पंजाबी गाना गाएंगे. 25 साल से अधिक समय से भोजपुरी जगत में काम करने वाले पवन सिंह भोजपुरी गाने के साथ हिंदी गाना गा चुके हैं. अब ऐसी चर्चा है कि वह पंजाबी गाना गाएंगे. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि वह गाना कब और किसके साथ आएगा.


यह भी खबर है कि 'बबुनी तेरे रंग में' की बॉलीवुड सिंगर पायल देव के साथ फिर से पवन सिंह का बॉलीवुड गाना आ सकता है. यह बात सिंगर पायल देव ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा है. पवन सिंह के नाम भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म भी है. कई गाने मिलियन क्लब में शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर से तीन बड़ी फिल्में की हैं.


'रंगली चुनारिया तोहरे नाम' थी पवन की पहली फिल्म


बिहार के आरा जिले के जोकहरी में एक गरीब परिवार में पवन सिंह का जन्म हुआ. उन्हें गायकी अपने चाचा अजीत सिंह से विरासत में मिली, जो खुद भी अच्छे गायक हैं. पवन सिंह ने इसे अपना करियर बना लिया. फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में फिल्म 'रंगली चुनारिया तोहरे नाम' से की. इससे पहले वो साल 1997 में अपनी गायकी का शुरुआत कर चुके थे. उनका पहला 'ओढ़निया वाली' को लोगों ने खूब पसंद किया था.


'लॉलीपॉप लागेलु' से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली


कुछ साल पहले पवन सिंह का एक गाना आया था 'लॉलीपॉप लागेलु'. इस गाने से पवन सिंह को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. यह गाना हर भाषा के लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. इसके बाद बॉलीवुड का झुकाव भी पवन सिंह की ओर होने लगा और उन्होंने सलीम सुलेमान जैसे दिग्गज संगीतकार के साथ ट्रेंडिंग गाना बना दिया. अब यही वजह है कि उन्हें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से ऑफर आ रहे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः लालू यादव की यूपी-बिहार के बेटों से अपील, कहा- अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ


बिहारः PMCH में लाल खून के ‘काले धब्बे’, 15 यूनिट के लिए 60 हजार रुपये लिए; VIDEO VIRAL