अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर की गई सैन्य कार्रवाई को लेकर बिहार के सांसद पप्पू यादव ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ट्रंप एक युद्धोन्मादी, अहंकारी और मानवता विरोधी नेता हैं.

Continues below advertisement

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अगवा किया है. जिससे विश्व शांति को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

ट्रंप युद्धोन्मादी अहंकारी मानवता विरोधी- सांसद पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ट्रंप युद्धोन्मादी अहंकारी मानवता विरोधी है. किसी भी संप्रभु देश पर इस तरह का हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है. उन्होंने इसे आतंकवादी मानसिकता करार देते हुए कहा कि पूरी दुनिया को ऐसे रवैये का विरोध करना चाहिए. पप्पू यादव ने अमेरिका के लोकतंत्र और शांति में विश्वास रखने वाले नागरिकों से भी अपील की कि वे इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएं और ऐसे फैसलों का विरोध करें.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार आधी रात के बाद वेनेजुएला की राजधानी काराकास धमाकों से दहल उठी. स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 1:50 बजे शहर के अलग-अलग इलाकों में कम से कम सात बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई. इन धमाकों के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इस सैन्य अभियान की पुष्टि की. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हमला किया है और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर देश से बाहर ले जाया गया है.

युद्ध और अस्थिरता की ओर धकेलती है ऐसी कार्रवाई- पप्पू यादव

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां दुनिया को युद्ध और अस्थिरता की ओर धकेल रही हैं. उन्होंने कहा कि शक्ति के बल पर किसी देश की सरकार को गिराना या उसके नेताओं को पकड़ना मानवता के खिलाफ अपराध है. पप्पू यादव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप कर शांति बहाल करने की मांग की.

ये भी पढ़िए- पटना: RJD की महिला नेताओं का मार्च, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति के बयान के खिलाफ प्रदर्शन