Vinod Sharma Resigned: बिहार में एक के बाद एक कांग्रेस नेता इस्तीफा दे रहे हैं. चुनाव के बीच अब कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी शनिवार (11 मई) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपना इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया है. इस्तीफे में विनोद शर्मा ने कांग्रेस पर आरजेडी के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है, विनोद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 


इस्तीफा देने की बताई वजह


अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि रष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से इस्तीफा देता हूं. चूंकि बिहार में कांग्रेस पार्टी ने जंगलराज पार्ट-2 की शुरूआत के लिए आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं.


कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप


भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होगें का नारा लगाने वाले सरगना को दिल्ली की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाना ही मंशा स्पष्ट है. उन्होंने आगे लिखा, "आदरणीय सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी के साथ-साथ पूरे देश में खोटे सिक्के और धन कुबेरों को आगे बढ़ाना चाहती है. जिससे पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो रही है." 


विनोद शर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि पार्टी में मात्र 7 महीना ही रह पाया हूं. काफी पहले से मैं बीजेपी में था, लेकिन बीजेपी से कुछ कारणों से मैं कांग्रेस में चला गया था. हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी से लोकसभा में टिकट देने की बात कही गई थी, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लड़ने की थी लेकिन पाटलिपुत्र आरजेडी के खाते में चला गया. उसके बाद कहीं से मुझे टिकट नहीं दिया गया. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी में भी शामिल हो सकता हूं, लेकिन मैने अभी समय तय नहीं किया है.


7 महीने पहले ही ज्वाइन किया था कांग्रेस 


बताते दें कि विनोद शर्मा बीजेपी में काफी पुराने नेता और मीडिया प्रभारी रहे थे, लेकिन टिकट की लोभ में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले भी किए थे और पोस्ट वार भी किया था. नित्यानंद राय को लेकर भी उन्होंने बगैर नाम लिए हुए पार्टी में तानाशाही का आरोप लगाया था. अब कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने के बाद वह फिर अपने घर वापसी के मूड में है. पिछले साल 2023 में ही उन्होंने अक्टूबर महीने में बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन किया था, लेकिन 7 महीने भी वो कांग्रेस पार्टी में नहीं रह पाए. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार में दिल दहलाने वाली घटना, सनकी शख्स ने जांता से कूच कर अपनी सास, पत्नी और दो बेटियों को मार डाला