Bihar Politics:  कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में बनी महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत हुई है और उसके मंत्रियों की संख्या सम्मानजनक होगी. पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की.


भक्त चरण दास ने कहा, ‘‘सरकार बनने के बाद पहली बार लालू यादव से मिला और उनसे बात की. आज तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की है.’ यह पूछे जाने पर कि नयी सरकार में कांग्रेस के कोटे से मंत्रियों की संख्या क्या होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘जो भी होगा सम्मानजनक होगा. सोनिया गांधी के साथ बातचीत हुई है.’’


Bihar Politics: '17 सालों में 17 सेकेंड के लिए भी NDA में नहीं दिखा मतभेद, लेकिन अब...', ललन सिंह का BJP पर निशाना


पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए. नीतीश की अगुवाई वाली नयी सरकार में राजद नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री बने हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.


बता दें कि बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की गुरुवार को इजाजत दे दी. इससे पहले शपथ ग्रहण के कुछ घटों बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इसमें ये तय हुआ कि 24 और 25 अगस्त को बिहार में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. 24 अगस्त को नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. सूत्रों की मानें तो इससे पहले 16 अगस्त को बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 


बिहार में महागठबंधन की सरकार में सात पार्टियां शामिल हैं. इसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हम और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, सहयोगी दलों को सरकार में हिस्सेदारी मिल सकती है. नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कहा था कि उनके पास सात पार्टियों के 164 विधायकों का समर्थन है.


WATCH: 'देखिए भाई, हाथ जोड़कर कह देते हैं...' प्रधानमंत्री पद के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब