पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. अब सीटों लेकर पार्टियां मंथन करने में जुटी हुई हैं. बीजेपी देश के कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर चुकी है. वहीं, बिहार में एबीपी के सूत्रों के अनुसार कुछ नामों पर कांग्रेस (Congress) मुहर लगा सकती है. किशनगंज से मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed), कटिहार से तारिक अनवर (Tariq Anwar) और औरंगाबाद से निखिल कुमार (Nikhil Kumar) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं.


अखिलेश सिंह 9 से 10 सीटों की कर रहे थे मांग


बिहार में महागठबंधन चुनावी मूड में है. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है. इसमें आरजेडी सबसे एक्टिव है. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव अभी पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए थे. इसके साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पूरे बिहार के दौरे पर निकले हुए थे. महागठबंधन में जेडीयू के रहते अखिलेश सिंह 9 से 10 सीटों की मांग कर रहे थे.


महागठबंधन के बदल गए हैं अब समीकरण


बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से इस बार महागठबंधन के समीकरण बदल गए हैं. 2019 में महागठबंधन में आरजेडी 19, कांग्रेस 9, आरएलएसपी 5, हम 3, वीआईपी 3 और एक सीट पर सीपीआई माले ने चुनाव लड़ा था. इस समीकरण पर सिर्फ एक सीट पर ही महागठबंधन को जीत मिली थी. इसके अलावे सभी सीट गंवानी पड़ी थी. जबकी एनडीए ने 39 सीटें जीतीं, जिसमें बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल थी. इस बार एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी-एलजेपी आर, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम और 'हम' पार्टी शामिल है. इसके अलावे बिहार में मुकेश साहनी की वीआईपी, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में उतरेगी.


वहीं, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. जल्द कांग्रेस आलाकमान उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: प्रशांत किशोर का नीतीश-लालू और BJP पर निशाना, बिहार की बदहाली के लिए ठहराया जिम्मेदार