पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम सहित बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित स्टेडियम की सूरत बदलेगी. वहीं राज्य के सभी खेलों को भी बढ़ावा देते हुई खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा. यह बातें शनिवार को बिहार में भाजपा के कोटे से पहली बार कला संस्कृति मंत्री बने आलोक रंजन ने सहरसा में पीसी के दौरान कही.


अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया शुरू


उन्होंने कहा कि पटना का मोइनुल हक स्टेडियम राज्य में ख्याति प्राप्त स्टेडियम के रूप में जाना जाता है. ऐसे में स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उसमें विभाग द्वारा जो भी प्रक्रिया करनी होगी, वो किया जाएगी. विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. हमें विश्वास है कि बहुत जल्द मोइनुल हक स्टेडियम फिर अपनी खोई हुई ख्याति को प्राप्त करेगा.


पूरे बिहार में दिखेगा काम


मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा जिले को भी बिहार में कला और संस्कृति विभाग का विकास करने का अवसर प्राप्त हुआ है. हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि पूरे राज्य में खेल का कैसे विकास हो? कैसे राज्य के कलाकार की कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए? इन सभी विषयों पर समीक्षा करते हुए अभी बस इतना ही कह सकता हूं कि इस विभाग का काम जल्द ही पूरे बिहार में दिखने लगेगा.


सहरसा में भी कला के क्षेत्र में होगा विकास


उन्होंने कहा कि सहरसा में भी इस विभाग से संबंधित जो भी विकास का काम है, उसे पूरा किया जाएगा. वहीं, सहरसा के कलाकारों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए हर प्रयास किया जाएगा. कोसी का पंचगछिया संगीत के क्षेत्र में बहुत ही उर्वरा धरती है. ऐसे में सहरसा में संगीत को कैसे बढ़ावा मिले इसका प्रयास किया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- हम पर टिका-टिप्पणी करने से चलती है उनकी राजनीति



डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान- RJD में प्रताड़ित जगदानंद सिंह का हम BJP में करेंगे स्वागत