कटिहार: बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को 42.67 करोड़ रुपये की लागत से कटिहार सदर अस्पताल में बनने वाले 100-100 बेड के नए सदर अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल का शिलान्यास किया. दोनों नेता हेलीकॉप्टर से सदर अस्पताल पहुंचे और नए अस्पताल की नींव रखी. इसके बाद शिलापट्ट का पर्दा खींचा गया. साथ ही बाकी की सारी प्रक्रिया की गई.


हालांकि, इस दौरान किसी बैनर -पोस्टर में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न तो नाम अंकित था और न ही कहीं उनकी तस्वीर दिख रही थी. यहां तक की अस्पताल की शिलापट्ट पर भी उनका नाम अंकित नहीं था. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या इतना बड़ा समारोह बगैर मुख्यमंत्री के बीजेपी पार्टी के नेताओं ने निर्धारित तरीके से किया? क्या बीजेपी-जेडीयू के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है?


हालांकि, कार्यक्रम के बाद जब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो और नाम नहीं होने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, " देखिये, लगता है कोई चूक हुई होगी. वह ठीक हो जाएगा. हम लोग तो मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ही काम करते हैं और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी हैं. आज जो भी विकास के कार्य हो रहे हैं, उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में ही हो रहे हैं."


उपमुख्यमंत्री ने कहा, " मुख्यमंत्री जी हम सबों के नेता हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे मार्गदर्शक हैं. हम दोनों नेताओं के नेतृत्व में काम करते हैं और इसी के कारण यह सारी चीजें दिख भी रही हैं."


यह भी पढ़ें - 


बिहार के इस गांव में लोग नहीं जाते हैं थाने और कोर्ट, खुद में ही बैठक कर सुलझा लेते हैं सारा मामला

रविशंकर प्रसाद ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना, पूछा- किसके दबाव में की थी सचिन वाजे की नियुक्ति?