पटना: बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. हत्या, लूट, चोरी, रेप जैसी घटनाओं से लोग दहशत में हैं. सड़क से लेकर सदन तक अपराध नियंत्रण मुद्दा बना हुआ है. विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष के नेेता भी अब इस मुद्दे पर सीएम नीतीश से कार्रवाई की मांग करने लगे हैं. बीजेपी के विधायकों द्वारा बिहार में योगी मॉडल अपनाने की मांग उठाई जा रही है. इधर, बीजेपी विधायकों की मांग पर सीएम नीतीश की पार्टी के विधायक का अटपटा बयान सामने आया है.


अपराधियों को गोली से उड़ा दूंगा


सूबे के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, " जरूरत पड़ेगी तो अपनी लायसेंसी हथियार से अपराधियों को उड़ा दूंगा. इसमें थोड़ी भी देर नहीं लगेगी. आगे जो होगा वो देखा जाएगा."


बिहार में चलेगा नीतीश मॉ़डल 


बिहार में योगी मॉडल अपनाने की मांग पर गोपाल मंडल ने कहा कि ये बिहार है और यहां नीतीश मॉडल चलेगा. हमारे मुख्यमंत्री सोच समझ कर काम करते हैं या कुछ भी बोलते हैं. वो एक इशारा करेंगे तो एसटीएफ के जवान अपराधियों को छलनी कर देंगे. पहले भी एसटीएफ ने कितने ही अपराधियों को मार गिराया है. लेकिन बिहार में अभी तक यूपी की तरह माफियाओं का आतंक नहीं है.


इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इतने दिन बिहार को चलाया है और आगे भी वही चलाएंगे. उनका कोई विकल्प नहीं है. मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें भले ही मंत्री पद न मिली हो लेकिन आगे जरूर मिलेगी. उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: विधानसभा स्पीकर की डिप्टी सीएम तारकिशोर को नसीहत, कहा- ‘अपने विभाग में दिखाएं तेवर’

बिहार: बालू कारोबारियों और पुलिस में झड़प, दारोगा की गोली लगने से एक की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा