पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संवेदनशील स्थलों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि विधि-व्यवस्था के संचालन में सहूलियत हो. नीतीश ने बुधवार को शहर के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय और आपदा प्रबंधन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान नीतीश ने निर्देश दिया कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिये विस्तृत योजना बनायें. केन्द्र सरकार से इस मद में प्राप्त होने वाली राशि के अलावा राज्य सरकार भी अपने मद से अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायेगी.


कानून-व्यवस्था पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किए जा रहे- नीतीश


बैठक के दौरान नीतीश ने निर्देश दिया कि बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में बने अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए और प्रशिक्षण की सारी व्यवस्था अकादमी के अंदर ही उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही कहा कि यहां बनाई जा रही फॉरेंसिक लैब को जल्द ही पूरी तरह से शुरू किया जाए.


बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किए जा रहे हैं. गृह विभाग और पुलिस पदाधिकारियों के साथ इसपर विस्तृत बातचीत हुई है. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज, बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें-


बिहार: RJD के युवा नेता की गोली मारकर हत्या, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा


बिहार: शौच के लिए गए किसान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस