पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम से मिलने 7 फरवरी को दिल्ली जाएंगे. आठ की शाम लौट आएंगे. दो दिन के दौरे में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मिलेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है. महागठबंधन से अलग होने के लिए सीएम नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं. एनडीए में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे और अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में बिहार की राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा. 


सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच हो गई थी काफी दूरियां


महागठबंधन में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच काफी दूरियां बढ़ गई थीं. नीतीश कुमार के लिए अमित शाह ने कहा था कि उनके लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है. इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच काफी बयानबाजी हुई थी और तल्ख टिप्पणी की गई थी. वहीं, एनडीए में शामिल होने के बाद इस साल पहली बार सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात होगी.


सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने पीएम से की मुलाकात


वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों की मुलाकात सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई. मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को विशेष तौर पर धन्यवाद कहा.


ये भी पढ़ें: Congress Resort Politics: पाला बदलने का डर? BJP के संपर्क में 10 विधायक? कांग्रेस की 'रिसॉर्ट राजनीति' के पीछे क्या वजह?