कैमूर: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर विवाद जारी है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत जेडीयू (JDU) के नेता लगातार केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद बीजेपी (BJP) के नेता इस मांग का विरोध करते हुए तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी कोटा से नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में मंत्री रामप्रीत पासवान (Rampreet Paswan) ने इस संबंध में अटपटा बयान दिया है.

रामप्रीत पासवान ने कही ये बात

बीते दिनों बिहार के कैमूर पहुंचे पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के संबंध में किए गए सवाल पर कहा, " मुझे पता ही नहीं विशेष राज्य का दर्जा क्या है. मुझे तो आज तक समझ में ही नहीं आया कि ये आखिर है क्या. मैं मंत्री हूं लेकिन आज तक मुझे समझ नहीं आया कि विशेष राज्य का दर्जा क्या होता है. केंद्र की सरकार ने बहुत ज्यादा पैसे बिहार सरकार को दिए हैं, जिसकी सभी को जानकारी है. बिहार का विकास हो इस बाबत प्रधानमंत्री ने बिहार को पैकेज भी दिया है. पैसे तो मिल ही रहे हैं. तो ऐसे में विशेष राज्य के दर्जा का मिलने से क्या होगा इस बात की मुझे बहुत जानकारी नहीं है." 

Samaj Sudhar Abhiyan: कार्यक्रम के दौरान भड़के CM नीतीश, कहा- नफरत है तो चले जाइए बाहर, क्यों आए हैं यहां

उपेंद्र कुशवाहा ने साधा निशाना

वहीं, जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) द्वारा बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जब बीजेपी के सरकार में केंद्र में मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवा दिया. उनकी तो बहुत वाहवाही होती उसी समय. उस समय बोले ही नहीं, अब बिहार में एनडीए में आ गए हैं तो कह रहे हैं विशेष राज्य का दर्जा दीजिए. ये कौन सी बात है. 

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री की इस बात पर CM नीतीश को आ गई थी हंसी, मुख्यमंत्री ने बताया- ये सुनकर हुआ था बहुत आश्चर्य

Nitish Cabinet Meeting: लालू यादव के वादे को पूरा करेंगे CM नीतीश! 25 सालों से लंबित पुल निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी