पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह ने ही ललन सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा द्वारा पीएम मैटेरियल कहे जाने पर जब मुख्यमंत्री से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि हमलोगों की इन सब चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम क्यों पीएम मैटेरियल होंगे.


उपेंद्र कुशवाहा ने भी ललन सिंह का किया था समर्थन


मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है और पूरी पार्टी एकजुट है. ललन सिंह का इस पार्टी से काफी पुराना रिश्ता रहा है. जब से यह पार्टी बनी है तभी से उनका इस पार्टी से रिश्ता रहा है. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी लोगों ने ललन सिंह को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपने भाषण में इसका समर्थन किया है.


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि चौटाला और उनका पुराना रिश्ता है. उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. पहले हमलोगों की हमेशा मुलाकात होती रही है.


जातिगत जनगणना के लिए पीएम मोदी को लिखेंगे पत्र


वहीं, दूसरी ओर जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी प्रस्ताव पास कर जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. इस बात को वह पहले से ही रखते रहे हैं. जातिगत जनगणना की मांग को बिहार विधानमंडल से दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया है. विधानसभा और विधान परिषद में सभी पार्टियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था.


हमलोगों की इच्छा है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात में जातिगत जनगणना को लेकर जो बातें सामने आई हैं उसको लेकर वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे. विपक्षी दलों की राय से सब लोग सहमत हैं. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जेडीयू में सभी जाति और सभी धर्मों के लोग हैं. जेडीयू किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार NDA में खटपट! BJP के मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, हमने 74 सीट जीतकर भी नीतीश को बनाया CM


Bihar Politics: बिहार यात्रा पर निकलने से पहले उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, CM नीतीश को बताया PM मैटेरियल