पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रविवार को तकरीबन तीन साल बाद राजनीतिक बैठक की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में वे विशेष रूप से उपस्थित रहे और नेताओं को कोरोना संकट काल में क्षेत्र में रह कर जनता की सेवा करने का निर्देश दिया. मीटिंग के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जैसे ही वे स्वस्थ होंगे वैसे ही वो सभी के बीच आएंगे और मुलाकात करेंगे. 


मंत्री जीवेश मिश्रा ने साधा निशाना


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कल मीटिंग से पहले लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी. खबर थी कि उनका ऑक्सीजन लेवल घट गया है. ऐसे में वे मीटिंग में ज्यादा देर हिस्सा नहीं लेंगे. अब तबीयत खराब होने के बावजूद आरजेडी सुप्रीमो के मीटिंग में शामिल होने पर राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस बाबत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. 


 






श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, " लालू जी से जबरन वर्चुअल मीटिंग करवाया गया. लालू जी अस्वस्थ हैं, ऑक्सीजन लेवल गिर गया. वर्चुअल के माध्यम से देखा गया कि वो बोल नहीं पा रहे हैं, तो क्या तेजस्वी यादव जी लालू जी के खून निचोड़ कर राजनीति करना चाहते हैं? 


स्वीकारी तबीयत खराब होने की बात


दरअसल, रविवार को आयोजित आरजेडी की वर्चुअल मीटिंग के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें आरजेडी सुप्रीमो काफी अस्वस्थ दिख रहे थे. उन्होंने खुद भी ये बात स्वीकार की, कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसी बात को लेकर सत्ता पक्ष हमलावर हो गया है, और तेजस्वी पर लालू यादव की स्वास्थ्य को ताक पर रखकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: चार घंटे तक अस्पताल में नहीं मिली एंट्री, गेट पर ही कोरोना मरीज की तड़प-तड़प कर हो गई मौत


बिहारः कोरोना में मानने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके