बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर खेल मैदान से एक बार फिर एक करोड़ की नौकरी वाले ऐलान को दोहराया है. नीतीश कुमार ने एनडीए संवाद कार्यक्रम के दौरान अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा किया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशना साधा. 

Continues below advertisement

1 करोड़ रोजगार हमारी सरकार देगी- नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार ने बताया कि अब तक हमारी सरकार ने 29 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है. आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ रोजगार हमारी सरकार देगी. कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने 2005 से पहले लालू यादव की सरकार पर एक बार फिर से तंज कसा. उन्होंने कहा कि आप लोग तो जानते ही है पहले की सरकार कोई काम करती थी. शाम होने के बाद घर से कोई निकलता था. 2005 में जब बीजेपी और जदयू की सरकार बनी तो हमलोगों ने काम करना शुरू किया. हम लोगों ने बिजली दी, सड़क बनवाए.

Continues below advertisement

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गड़बड़ करता था. हमारे साथ आया तो गड़बड़ करने लगा और दो बार आया, गड़बड़ किया, लेकिन अब हम लोग बीजेपी और जेडीयू साथ में रहने वाले हैं. बीजेपी और जेडीयू का पुराना रिश्ता है. हम लोगों ने सब जगह से काम करना शुरू किया है. हमारी पार्टी शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देती आई है. 7 निश्चय के तहत हर घर बिजली, शौचालय देने का काम किया गए. सड़क का काम किया गया.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो जगह-जगह घूम रहे है. जिले में भी जा कर देखे है. काम हो रहा है और उसी के हिसाब से सोचे आपके यहां भी एक बार आए. आपलोगो से बात करने का मौका मिला है. मैं आप लोगों का अभिनन्दन करता हूं. वहीं राज्य सरकार के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 400 से बढ़ाकर राशि 1100 कर दी गई है. पूरे राज्य भर में 1 करोड़ 12 लाख लोगों को सीधे तौर पर फायदा पहुंच रह है. कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार जगदीशपुर नायका टोला कार्यक्रम स्थल पर लगभग चार सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

बता दें कि भोजपुर जिले को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात मिली है. सीएम नीतीश कुमार ने 740 करोड़ 38 लाख की लागत से कुल 432 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जवइनिया गांव के 187 बाढ़ पीड़ितों को 2 करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपए राहत के तौर पर दी गई. 105 करोड़ 16 लाख की लागत से आरा-बक्सर फोरलेन (एनएच 922) से छपरा भाया बबुरा पथ का 6 लेन में चौड़ीकरण कार्य होगा. 33 करोड़ 89 लाख की लागत से जीरो माइल से पातर तक पथ का चौड़ीकरण है. 18 करोड़ 43 लाख की लागत से संदेश से अगर गांव होते हुए कोइलवर तक नहर बांध पर रोड बनेगा.

86 करोड़ की लागत से आउटफॉल नाला बनेगा

86 करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला, संप हाउस और न्यू पुलिस लाइन से एमपी बाग नाला मोड़ तक नए संरेखण का निर्माण होगा. 31 करोड़ 30 लाख की लागत से चंदवा से गांधी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर रोड बनेगा. 14 करोड़ 11 लाख की लागत से आरा रेलवे स्टेशन से जज कोटी मोड़ तक पथ चौड़ीकरण का काम होगा. इसके अलावा 53 करोड़ 94 लाख की लागत से वैंपाली से चंदवा मोड होते हुए पकड़ी चौक तक पथ का निर्माण होगा.

37 करोड़ 19 लाख की लागत से अरने देवी मंदिर (आरा) से आरा-बक्सर फोरलेन पथ (भाया आरा–सिन्हा एवं आरा–बड़हरा) पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा. 27 करोड़ 87 लाख की लागत से ओझाबलिया पुल से बचारी पुल तक बाइपास निर्माण होगा. 18 करोड़ 43 लाख की लागत से बिहियां चौरस्ता से NH 922 तक पथ का चौड़ीकरण, 14 करोड़ की लागत से भोजपुर जिला अंतर्गत तरारी के ग्राम देव सूर्य मंदिर परिसर का विकास होगा.

ये भी पढे़ं: Bihar News: कोई रोता नजर आया तो कोई गिड़गिड़ाता, जमुई में पुलिस पर बरसा बेखौफ ग्रामिणों का कहर, कई जवान घायल