पटना मेट्रो का 800 मीटर का ट्रायल हो चुका है और बहुत जल्द आम जनों के लिए बेरिया बस स्टैंड के पास स्थित मेट्रो डिपो से मेट्रो दौड़ने वाली है. इसमें भीड़, नियंत्रण पार्किंग की व्यवस्था तथा आम जनों की सुविधा को किस तरह हो सके  इसको लेकर शनिवार को डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया. 

व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लिया जायजा 

डीएम ने पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कर भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए मानकों के अनुसार जल्द से जल्द व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. पटना डीएम त्याग राजन एम. एस ने बताया कि मेट्रो जब चालू होंगे तो उसकी तैयारी के लिए पहले से विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ये जायजा लिया गया है.

इसमें मुख्य रूप से स्टेशनों के पास पार्किंग की व्यवस्था, लोगों के एंट्री की क्या व्यवस्था है, भीड़ नियंत्रण और यातायात संचालन अच्छे से हो और लोगों को सुविधा मिल सके. लोग अच्छे से मेट्रो के अंदर जाए और मेट्रो से बाहर आएं. यही सब देखने के लिए आए थे और इसमें मेट्रो की तरफ से हमें अच्छी ब्रीफिंग मिली है. इसमें क्या-क्या और आवश्यकता है, इसको देखते हुए सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

इसके साथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भीड़ के लिए ठोस रणनीति अपनाने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में काफी अच्छी प्रगति है. साथ ही मौके पर ट्रैफिक एसपी को मेट्रो के अधिकारियों के साथ मिलकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.  

जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रायोरिटी कॉरिडोर स्टेशन्स के पास बाईपास नाला बहता है. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के जरिए इन नालों को ढंककर सड़क बनाने की विधिवत कार्रवाई जाएगी. बताते चलें कि सड़क बन जाने से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. बाईपास नाला, ज्ञान गंगा से जीरो माईल होते हुए पहाड़ी संप हाउस तक है.

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

इससे पहले मीठापुर से ज्ञान गंगा तक न्यू बाईपास नाला है. ज्ञान गंगा के पास न्यू बाईपास नाला जोगीपुर नाला से मिल जाती है. बाईपास नाला पहाड़ी संप हाउस से आगे बादशाही नाला में मिलती है. बाईपास नाला के ऊपर सड़क बन जाने से एक बहुत बड़ी आबादी को फायदा होगा. मेट्रो एवं सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगी.

पटना डीएम ने कहा कि बाईपास नाला के ऊपर सड़क बनाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया गया है. जीरो माईल मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आने-जाने के लिए एक कच्ची रोड है. इसके पक्कीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, ताकि मेट्रो से आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा हो.

ये भी पढ़ें: 'उपद्रवी, ईर्ष्यालु, अभिमानी, स्वार्थी, पाखंडी...', JDU नेता ने तेजस्वी यादव के नाम का बताया मतलब