पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत शुक्रवार (17 नवंबर) को नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ हो रही है. यह चार दिन का त्योहार है. भगवान भास्कर की आराधना का लोकपर्व सूर्य षष्ठी (डाला छठ) कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि में मनाया जाता है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.


छठ पर्व को लेकर सीएम नीतीश ने की अपील


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं.


छठ पूजा हिंदू धर्म का है खास पर्व


बता दें कि छठ पूजा हिंदू धर्म का खास पर्व है. वैसे तो छठ पर्व साल में दो बार चैत्र और कार्तिक मास में मनाया जाता है. लेकिन कार्तिक मास में पड़ने वाला छठ अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हो रही है. छठ महापर्व पूरे चार दिनों तक मनाया जाता है और व्रती 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखती है. छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की परंपरा है. यह एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar Meeting: CM नीतीश ने धान अधिप्राप्ति को लेकर की समीक्षा बैठक, 'उसना' चावल के लक्ष्य पर अधिकारियों से कही ये बात