पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) बुलाई है. सोमवार की शाम 3:30 बजे कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी. यह स्पेशल कैबिनेट मीटिंग है. स्पेशल कैबिनेट मीटिंग से ठीक पहले नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास जाकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की है. लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद अचानक अपने घर बख्तियारपुर चले गए. कुछ देर वहां रहे फिर निकल गए. वहीं, अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाने से बिहार में कयासों का दौर शुरू हो गया है कि क्या कुछ बड़ा होने वाला है?


मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हो सकता है फैसला


नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र और बिहार की राजनीति दोनों जगह काफी सक्रिय हैं. केंद्र की राजनीति में जहां बीजेपी को हराने के लिए प्लान बनाने में जुटे हैं तो वहीं, बिहार में पार्टी संगठन को मजबूत करने लगे हुए हैं. नीतीश कुमार कुछ दिन पहले पार्टी के सभी विधान पार्षद, एमएलए और एमपी के साथ बैठक की थी. इसके बाद पार्टी के सभी नेताओं से मुलाकात की थी. लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इसके साथ-साथ बिहार में कई बड़े फैसले ले रहे हैं. वहीं, कैबिनेट की बैठक को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है. इसको लेकर कांग्रेस काफी समय से मांग कर रही है.


नियोजित शिक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी


वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दशहरा से पहले नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की तैयारी कर रही है. इस फैसले चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा, लेकिन अब देखने होगा कि क्या सोमवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस मद्दे पर फैसले लिए जाएंगे या नहीं?


ये भी पढे़ं: Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों पर नीतीश सरकार मेहरबान, दशहरा से पहले मिल सकता है राज्यकर्मी का दर्जा!