पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की आज पहली पुण्यतिथि है. बीते साल इसी दिन दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में लंबी बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया था. उनके निधन के एक साल बाद उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
दिल्ली और पटना में कार्यक्रम आयोजित
एक ओर जहां रामविलास के भाई पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने बिहार की राजधानी पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया है. वहीं, रामविलास के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दिल्ली में पिता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. दोनों ने अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की है.
इधर, पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री और अन्य नेता शामिल हुए. सभी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आज ही के दिन रामविलास पासवान का निधन हुआ था. ऐसे में आज के दिन हम सब लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात
नीतीश कुमार ने कहा, " रामविलास पासवान ने इतना काम किया है, इतनी लोकप्रियता हासिल की है, कि हमेशा लोग उनकी चर्चा करेंगे, उन्हें जानेंगे. हमारा काफी पुराना संबंध रहा है. उनकी उम्र नहीं थी जाने की, लेकिन तबीयत ऐसी हो गई की उन्हें जाना पड़ा. इस बात से मुझे काफी तकलीफ हुई."
मुख्यमंत्री ने कहा, " मुझे उम्मीद है कि जो उनके परिजन हैं, वो उनके काम को आगे बढ़ाएंगे. वहीं, रामविसाल पासवान की स्मृति को लोगों तक पहुंचाने के लिए जो करना होगा करेंगे."
यह भी पढ़ें -