Chirag Paswan: अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी चर्चा में हैं. विपक्ष इस फैसले पर जमकर चुटकी ले रहा है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा है कि जिस तरह से चंद घंटे में जो फैसला लिया गया यह दर्शाता है कि उनके पार्टी में उनको लेकर विरोधाभास है. यह राहुल जी की अपनी व्यक्तिगत सोच हो सकती है, लेकिन जिस तरीके से नामांकन खत्म होने के कुछ घंटे पहले महज 8 घंटे पहले यह फैसला लिया गया. यह दर्शाता है कि कोई ना कोई पार्टी के भीतर विरोधाभास उनके नाम को लेकर रहा होगा.


'रायबरेली की जनता कभी नहीं देगी चांस'


चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह अमेठी हारने के बाद राहुल जी ने दोबारा सालों तक अमेठी जाना उचित नहीं समझा. ऐसे में रायबरेली की जनता भी इस बात को दिमाग में रखेगी कि अगर यह रायबरेली से हारते हैं तो रायबरेली में तो ये दोबारा नहीं आएंगे तो ऐसे प्रत्याशी को रायबरेली की जनता कभी चांस नहीं देगी.


आरजेडी पर साधा निशाना


वहीं, एलजेपी आर के नेता ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते गुरुवार को हाजीपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था, उसके बाद वहां समाज के लोगों ने उस मूर्ति को दूध से धोया है. इसी मानसिकता के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर लड़ते रहे हैं, हमारे पिताजी लड़ते रहे हैं. निश्चित तौर पर यह मानसिकता राष्ट्रीय जनता दल और उनके साथ जो दल है उनकी हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो लोग बिहार को बर्बाद कर चुके हैं. 


आगे उन्होंने कहा कि हर धर्म हर जाति हर समुदाय के लोग इस बात को देख रहे हैं कि भेद भाव की भावना को कौन भड़काने का काम कर रहा है. जो इस मानसिकता को बढ़ावा देते हैं उन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बादी की कगार पर धकेला है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बिहार में सियासत तेज, क्या बोले विजय कुमार सिन्हा?