Chirag Paswan: चिराग परिवार पर गाली वाले वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान से एबीपी न्यूज़ ने गुरुवार को खास बातचीत की. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इस तरीके के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि राजनीति में भाषा की ऐसी गिरते स्तर की कोई जगह है. मैं मानता हूं कि आप कड़े से कड़ा विरोध भी मर्यादित शब्दों में दर्ज कर सकते हैं, लेकिन एक सीट पर चुनाव जीतने के लिए आप इस तरीके के हथकंडों का आप इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां पर मेरे परिवार को आपके (तेजस्वी यादव) सामने गाली दी जाती है और आप खामोश रहते हैं.


दुख मुझे ज्यादा इस बात का है वहां पर मेरा छोटा भाई खड़ा था यह किसी और के मंच के सामने होता तो शायद मैं गुस्सा होता, मैं नाराज होता पर मेरे छोटे भाई के सामने यह हुआ है. मैं दुखी हूं क्योंकि इस बात की उम्मीद मैंने कभी नहीं की थी कि तेजस्वी के सामने यह होगा और वह खामोश रहेंगे.


तेजस्वी यादव पर बोले चिराग पासवान


चिराग पासवान ने कहा कि जब हम लोग प्रधानमंत्री जी की सभा में भी जाते हैं. बैरिकेडिंग बनी होती है. उसके बाद भी आवाज हम लोग को सुनाई देती है जब कोई चिल्ला के कुछ बोलता है. ऐसे में जो व्यक्ति आपके (तेजस्वी यादव) सामने पहली पंक्ति में खड़ा है. आपका पोडियम भी कोई बहुत पीछे तक नहीं है और आप उसे वक्त भाषण भी नहीं दे रहे हैं आप खामोश रहें ताकि व्यक्ति अपना गाली गलौज पूरा कर ले. आपके बगल में आपकी प्रत्याशी खड़ी हैं जो इस दिशा में देख रही हैं तो ऐसे में मैं कैसे कहा जा सकता है कि इस तरीके की बातें उनके कान में नहीं गई या उन्हें पता नहीं चला.


 'दूसरों को प्रभावित करता है आपका आचरण'


एलजेपी आर के नेता ने कहा कि बहुत से लोग आपको अपना आदर्श मानते हैं एक बहुत बड़ी आबादी के लिए आप रोल मॉडल बनते हैं. ऐसे में आपका आचरण दूसरों को प्रभावित करता है. अब वह सही या गलत तरीके में आज एक शख्स की हिम्मत हुई कि तेजस्वी प्रसाद यादव के सामने चिराग पासवान के परिवार को गाली दे दी और कुछ नहीं हुआ. अब सोचिए उस व्यक्ति की हिम्मत कितनी बढ़ेगी. वह जिस भी गांव में रहता होगा वहां पर जाकर चिराग पासवान की मां को गाली देने पर कुछ नहीं हुआ, तो वह उस गांव की कितनी और महिलाओं के साथ वह कैसी हरकतें कर रहा होगा?


ये भी पढे़ं: 'हमारी भाभी जी के बारे...', भतीजे चिराग को मिला चाचा पशुपति का साथ, वायरल वीडियो मामले में भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री