Shahnawaz Hussain: बिहार के जमुई में राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और उनके परिवार को अपशब्द कहे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में यह क्या हो रहा है? किस तरह की भाषा महागठबंधन के नेता बोल रहे हैं? जिस तरह से चिराग पासवान व उनकी मां को लेकर खुले आम गाली दी गई है व तेजस्वी यादव यह सब देखते रहे. किसी ने रोका नहीं. इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता. गाली गलौज कभी भी बिहार का संस्कृति नहीं रही. 


एक तरह से पूरे बिहार को गाली दी गई है. इसकी जितना निंदा की जाए कम है. सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. राजद के आलाकमान उन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाले जिन लोगों ने गाली दी है. पुलिस को भी एक्शन लेना चाहिए.


चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया


बता दें कि इस पर चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के व्यवहार से दुखी हूं. उन्होंने तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा कि उस मंच पर मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव खड़े थे. तेजस्वी से मेरा रिश्ता काफी पुराना है. हम दोनों अलग-अलग राजनीतिक खेमे में हैं, लेकिन, इस कारण हमलोग एक-दूसरे के परिवार को गाली तो नहीं देंगे न.


एनडीए ने की कार्रवाई करने की मांग


वहीं, एनडीए ने जाति सूचक शब्द का उपयोग करके अपमानित करने का आरोप राजद पर लगाया है. भाजपा समेत तमाम एनडीए के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. एनडीए के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: 'मेरे सामने कोई राबड़ी देवी, मीसा भारती...', तेजस्वी यादव की सभा में मां को गाली देने पर क्या बोले चिराग पासवान?