Motihari News: अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात ले जा रहे 17 नाबालिग बच्चों को गुरुवार को चाइल्ड केयर ने ट्रेन से रेस्क्यू कर अपने कब्जे में ले लिया. पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली रेलखंड स्थित सुगौली स्टेशन पर जीआरपी और चाइल्ड केयर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 17 नाबालिग बच्चे को ट्रेन से उतार कर अपने कब्जे में रखा है. कागजी कार्रवाई के बाद बच्चों को अभिभावकों को सौंपा जाएगा. वहीं, चाइल्ड केयर की कार्रवाई के उपरांत बच्चों के शिक्षक सामने आए और गुजरात के मदरसा में पढ़ाई कराने की बात बताई.


नाबालिग बच्चों से की जा रही है पूछताछ


चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर अभिषेक कुमार ने बताया कि ये सभी बच्चे मुजफ्फरपुर से अवध एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के सूरत जा रहे थे. ट्रेन में सभी नाबालिग बच्चे संदिग्ध स्थिति में दिखे. बच्चों के साथ न तो कोई शिक्षक था और न कोई अभिभावक. नाबालिग बच्चों को ट्रेन में संदिग्ध स्थिति में देखकर सभी को सुगौली स्टेशन पर उतारा गया और जीआरपी थाना लाया गया. पूछताछ की जा रही है. चाइल्ड लाइन का मानना है कि नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था. वहीं, चाइल्ड लाइन ने स्थानीय थाने को मामले की सूचना दे दी है. 


चाइल्ड केयर को मिली थी सूचना


मिली जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगंज और अररिया जिले से बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे को अवध एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19038 से गुजरात के सूरत जाने की सूचना पर चाइल्ड केयर मोतिहारी और जीआरपी ने सुगौली में रेस्कयू कर 17 नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया. सभी नाबालिग बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन मोतिहारी भेजा गया है. वहीं, अभिभावक की बातें अलग-अलग सामने आ रही हैं. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: भूमि सुधार मंत्री ने सुनाया सीओ के विरुद्ध कार्रवाई वाला किस्सा, एक घंटे में 37 पर गिरा दिया था गाज