पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े मामले शिवानी कौशिक बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ गुरुवार छह मई को सुनवाई करेगी.


आज होगी सुनवाई


पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार पंजीयक (लिस्ट) द्वारा बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश व न्यायमूर्ति कुमार की खंडपीठ द्वारा बृहस्पतिवार छह मई को उक्त मामले की सुनवाई वर्चुअल मोड में 11.30 बजे की जाएगी.


इससे पहले न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह व न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ भी उक्त मामले पर सुनवाई कर चुकी है.


बिहार में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात


राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 2,987 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,38,677 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


उसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पटना में 17, मुजफ्फरपुर में आठ, मधुबनी में पांच, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, नालंदा एवं समस्तीपुर में तीन-तीन, बांका, दरभंगा, मधेपुरा, नवादा, सारण एवं सीतामढ़ी में दो-दो तथा मुंगेर, सहरसा, सिवान, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें.


बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया विवादित बयान, ममता बनर्जी को बताया ताड़का