पटना: छठ महापर्व पर स्कूलों में योगदान देने को लेकर नाराज शिक्षकों को विभाग ने छुट्टी देकर खुश कर दिया है. बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर गुरुवार (16 नवंबर) को पत्र जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि 19 और 20 नवंबर को छठ महापर्व को देखते हुए छुट्टी रहेगी. इन दो दिनों में शिक्षकों का योगदान नहीं होगा. ऐसे में जो शिक्षक बच जाएंगे उनका हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाए.


दरअसल, इससे पहले आठ नवंबर को शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि 21 नवंबर तक सभी शिक्षकों का योगदान करा लेना है. इसी पत्र के आलोक में बीते गुरुवार को अब दूसरा आदेश जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को गुरुवार को पत्र लिखा है. 



जारी किए गए पत्र में लिखी गई बातें पढ़ें


गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से छठ को लेकर दो दिनों की छुट्टी के संबंध में जारी किए गए पत्र में लिखा गया है, "सभी विद्यालय अध्यापकों का योगदान कराने के लिए आपको पहले से निर्देशित किया जा चुका है. आपसे आशा की जाती है कि छठ अवकाश की अवधि तक यानी दिनांक 21 नवंबर, 2023 तक योगदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इस संबंध में विभागीय पत्रांक-321/ गो०, दिनांक- 08.11.2023 निर्गत है. उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 एवं 20 नवंबर, 2023 को छठ पर्व की छुट्टी घोषित है. अतः विद्यालय बंद रहने के कारण किसी प्रकार का योगदान नहीं हो पाएगा. बचे हुए विद्यालय अध्यापकों का योगदान दिनांक 21 नवंबर 2023 को अवश्य पूरा कर लिया जाए."


हाल ही में नियुक्त हुए हैं 1,20,336 शिक्षक


बता दें कि बीपीएससी की ओर से पहले चरण की शिक्षक बहाली में एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. शिक्षकों को सॉफ्टवेयर की मदद से स्कूल आवंटित किए जा रहे हैं. प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दी गई है कि वह नए शिक्षकों का योगदान कराएंगे. छठ तक सभी शिक्षकों को योगदान कराने का निर्देश विभाग ने दिया है. 32 जिलों में शिक्षक आवंटित किए जा चुके हैं जबकि छह जिले बाकी हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: गया जंक्शन पर 'गुंडागर्दी', TTE ने यात्री से की गाली-गलौज, कहा- 'इंसाफ नहीं... नाइंसाफी करते हैं, ठोक देंगे'