Chhath Puja Special Train: छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में परदेस में रहने वाले बहुत से लोग छठ पूजा के मौके पर अपने-अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने के कारण परेशान होते हैं. यही कारण है कि इस समय रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक भारी भड़ी देखने मिल रही है. झारखंड के रेलवे स्टेशनों का भी यही हाल है.


रांची से पटना और गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर जानेवाली ट्रेनों में टिकट पाने के लिए लोग काफी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से इन सभी के लिए राहत की ख़बर है. पहली ख़बर ये है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से गोड्डा जानेवाली ट्रेन के स्लीपर क्लास में दो अतिरिक्त बोगी लगायी जायेगी.


वहीं सिकंदराबाद – बलिया– सिकंदराबाद छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार से शुरू होने जा रहा है. सोमवार को ट्रेन का हटिया आगमन 22:30 बजे प्रस्थान 22:35 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे होगा. सिकंदरबाद प्रस्थान 23:35 बजे, रायपुर आगमन 12:35 बजे प्रस्थान 12:40 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, हटिया आगमन 22:30 बजे प्रस्थान 22:35 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, मूरी आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, जसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, पटना आगमन 11:45 बजे प्रस्थान 11:55 बजे एवं बलिया आगमन (मंगलवार) 17:40 बजे होगा.


ट्रेन संख्या 07052 बलिया – सिकंदराबाद छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 10/11/2021, बुधवार को बलिया से प्रस्थान करेगी. बलिया प्रस्थान 02:10 बजे, पटना आगमन 07:00 बजे प्रस्थान 07:10 बजे, जसीडीह आगमन 13:05 बजे प्रस्थान 13:10 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, मूरी आगमन 19:33 बजे प्रस्थान 19:35 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, हटिया आगमन 21:20 बजे प्रस्थान 21:25 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, रायपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:40 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन (गुरुवार) 19:10 बजे होगा.


नौ से चलेगी हटिया-पटना त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन


इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन संख्या 08622/08621 हटिया-पटना-हटिया त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नौ नवंबर से चलाने का निर्णय लिया है. हटिया-पटना ट्रेन (08622) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हटिया से रात 10:10 बजे खुलेगी और रात 10:25 बजे रांची पहुंचेगी.


यहां से रात 10:35 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी,धनबाद, जसीडीह, क्यूल होते हुए अगले दिन के 1:15 बजे पटना पहुंचेगी. 10 नवंबर से ट्रेन संख्या 08621 पटना से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 04:25 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से ट्रेन 04:35 बजे प्रस्थान करेगी व पांच बजे हटिया पहुंचेगी.


ये भी पढ़े:


Chhath Special Trains: छठ पूजा में घर जाने में नहीं होगी परेशानी, देखें- बिहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट


Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली