Bihar Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा को लेकर बिहार में जोरों पर उत्साह, बढ़ी घाटों की रौनक

Bihar Chhath Puja 2024 Updates: महापर्व छठ के नजदीक आते ही झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में भी इसकी अनुभूति होने लगी है. आज ’नहाय-खाय’ के साथ इसकी शुरुआत हो गई.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 05 Nov 2024 09:46 PM

बैकग्राउंड

Bihar Chhath Puja 2024: बिहार में मंगलवार को ’नहाय-खाय’ के साथ ही चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया. पहले दिन पटना के गंगा तटों...More

Chhath Puja 2024: भागलपुर में छठ घाट को सजाया गया आकर्षक, मन मोहा

भागलपुर में गंगे परियोजना के तहत विकसित गंगा किनारे के घाट शाम के समय काफी आकर्षक हो गए हैं. इस साल छठ व्रतियों के लिए बरारी सीढ़ी घाट, ठाकुर बाड़ी घाट और बूढ़ानाथ घाट को काफी सुविधाजनक बनाया गया है. तीनों घाटों पर सोलर लाइट भी लगाई गई है, जिससे रोशनी होने पर खूबसूरत माहौल बन रहा है.