Chapra Election Result: बिहार में छपरा विधान सभा सीट पर बीजेपी लीड कर रही है. इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट छोटी कुमार 1600 वोट से आगे चल रही हैं वहीं आरजेडी कैंडिडेट और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव उर्फ शत्रुघ्न यादव दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर दो राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. 

Continues below advertisement

11.45 बजे तक हुई काउंटिंग में बीजेपी लीड कर रही है.

छपरा सीट (राउंड 2/28) पर कौन आगे, कौन पीछे

Continues below advertisement

आगे कौन है?- छोटी कुमारी (BJP) 5,840 वोट, 1,627 वोट से आगे

बाकी कैंडिडेट का स्टेटस

  • शत्रुघ्न यादव (खेसारी लाल यादव,RJD)- 4,213 वोट (1,627 से पीछे)
  • शाक नौशाद (ASP–Kanshi Ram)- 291 वोट (5,549 से पीछे)
  • राखी गुप्ता (निर्दलीय) – 144 वोट (5,696 से पीछे)
  • जय प्रकाश सिंह (जन सुराज पार्टी) - 308 वोट (5,532 से पीछे)
  • राणा यशवंत प्रताप सिंह (निर्दलीय)- 138 वोट (5,702 से पीछे)
  • पद्मा मिश्रा (निर्दलीय)- 49 वोट (5,791 से पीछे)
  • Md सुल्तान हुसैन इदरीशी (निर्दलीय)- 27 वोट (5,813 से पीछे)
  • ज्ञानि कुमार शर्मा (भारतीय एकता दल)- 17 वोट (5,823 से पीछे)
  • राजेश कुशवाहा (भारतीय लोक चेतना पार्टी)- 20 वोट (5,820 से पीछे)
  • NOTA- 256 वोट

ये आंकड़े इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से लिए गए हैं.

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों वोटों की गिनती चल रही है. 12 बजे तक के रुझान में एनडीए 191 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं तेजस्वी गठबंधन 48 सीटों पर लीड कर रही है. अन्य पार्टियां 4 सीटों पर आगे हैं.

Bihar Election Results 2025 Live: BJP बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, JDU पीछे, सीएम नीतीश कुमार आवास के बाहर हलचल तेज

  • छपरा सीट का इतिहासपिछले दो  विधानसभा चुनाव में छपरा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस का भी दबदबा रह चुका है. 
  • 1957 में गठन के बाद से छपरा विधानसभा सीट पर अब तक 17 बार चुनाव हो चुके हैं. 
  • 1957 में हुए पहले चुनाव में यहां कांग्रेस के राम प्रभुनाथ सिंह ने चुनाव जीता था. कांग्रेस ने यहां चार बार जीत हासिल की है, आखिरी जीत 1972 में मिली. 
  • छपरा की जनता ने 2005 के चुनाव में जेडीयू के राम परवश राय को चुनाव जिताकर विधानसभा भेजा.2010 में यह सीट बीजेपी के खाते में आई, लेकिन 2014 के उपचुनाव में राजद के रणधीर कुमार सिंह इस सीट से जीत गए. 2015 के आम चुनाव में बीजेपी ने वापसी की और 2020 में बीजेपी के सीएन गुप्ता यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बने.