Bihar Election Results 2025 Highlights: नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, NDA की प्रचंड जीत के बाद CM पद की चर्चा तेज
Bihar Election Results 2025 Vote Counting Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है.
बैकग्राउंड
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने जबरदस्त जीत हासिल की है. वहीं महागठबंधन का...More
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस जीत का कारण पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा और नीतीश कुमार का सुशासन है. हमारा एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है.
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, "मैं बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जताए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार को मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है... सभी ने बिहार को विकास की ओर तेज़ी से बढ़ते देखा है."
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "बिहार ने जनादेश में साफ कर दिया है कि उन्हें रोजगार, समृद्धि, उद्योग, विकास चाहिए...उन्हें विपक्ष का जंगलराज, माफियाराज नहीं चाहिए. बीजेपी के लिए 'MY' का मतलब है- महिलाओं और युवाओं का विकास. जनता का यह प्रचंड जनादेश बताता है कि मोदी सरकार की नीयत और नीति पर जनता का भरोसा है. विकसित बिहार बनाने के लिए यह जनादेश मिला है."
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "यह परिणाम बेहद अप्रत्याशित था. किसी भी एग्जिट पोल ने इस परिणाम की भविष्यवाणी नहीं की थी. इस परिणाम के पीछे क्या कारण था, यह गहन जांच का विषय है. हम सभी पहलुओं का विश्लेषण करेंगे. इस परिणाम ने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. एग्जिट पोल प्रतिस्पर्धी परिणाम दिखा रहा था, लेकिन परिणाम अजीब तरह से एकतरफा थे."
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "हमें बहुत बड़ा जनादेश मिला है, पूरा NDA, JDU इसे विनम्रता से स्वीकार करता है. पूरे NDA ने जो घोषणापत्र जारी किया था और जो वादे किए थे, उन्हें हम अगले 5 वर्षों में पूरा करेंगे. ये बिहार के लिए एक पल है, ये बिहार के गौरव को पुनर्स्थापित करने का पल है. नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में नींव रखी है और अगले 5 वर्षों में इसमें बड़ी छलांग लगेगी और बिहार शीर्ष 10 राज्यों में खड़ा होगा."
नितिश कुमार के घर की हलचल बढ़ी. चिराग पासवान पहुंचे नीतीश कुमार के घर. जेडीयू के विधायक, नेता भी सीएम आवास पहुंच रहे हैं. आज दिनभर मुलाकातों का सिलसिला जारी रहेगा.
फुलवारी विधानसभा सीट से JDU के विजयी उम्मीदवार श्याम रजक ने कहा, "पूरा NDA एकजुट है, पांचों पांडव एकजुट हैं. सभी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और नीतीश कुमार ही हमारे अगले मुख्यमंत्री होंगे. जनता ने उन्हें (महागठबंधन) नकार दिया है, अब वहां सिर फुटव्वल शुरू होने वाला है."
बिहार में मिली जीत पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी फोन पर बातचीत की. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र के बाद बिहार की जीत की शिल्पकार ‘लाडकी बहनें’ बनी हैं.
बिहार के सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटें मुख्यतः एनडीए के खाते में गई हैं, जहां मुस्लिम वोट महागठबंधन और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के बीच बंट गए. इससे पता चलता है कि अल्पसंख्यकों की ज़्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में विपक्ष के अच्छे प्रदर्शन की कोई गारंटी नहीं है.
औराई विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी ने कहा, "जनता का जनादेश हमें तहे दिल से स्वीकार है. औराई की जनता ने जो फैसला लिया है, उससे हम खुश हैं. कोई मुद्दा ही नहीं है. औराई का बेटा होने के नाते मैंने हमेशा यहां के लोगों की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा."
बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, "बिहार की जनता ने इस बार जातिवाद को दरकिनार कर प्रधानमंत्री मोदी को ध्यान में रखकर वोट दिया है. बिहार चुनाव के नतीजों ने एक बात साफ कर दी है- राहुल गांधी का वोट चोरी का मुद्दा अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, जो जातिवाद के नाम पर लोगों को वोट के लिए प्रेरित करते थे, ऐसा करने में नाकाम रहे."
बिहार चुनाव में बीजेपी और एनडीए की जीत पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जश्न मनाया. वे गांधीनगर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यह सुशासन, विकास की राजनीति और ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए बढ़ी सुरक्षा की जीत है.
लखीसराय से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए रोड शो किया और अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
बिहार चुनाव के नतीजों पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, "मैं बिहार की सीमांचल की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें भारी संख्या में वोट दिया और हमने 5 सीटों पर जीत हासिल की. हमने महागठबंधन से भी कहा था था कि हमें साथ लें जिससे धर्मनिरपेक्ष वोट बंटे नहीं और हम मिलकर भाजपा को हराएं. महागठबंधन के नेताओं में घमंड है, जिसके कारण इनका सूपड़ा साफ हो गया."
बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से बसपा प्रत्याशी महज 30 वोटों से जीत हुई है. यहां बीएसपी के सतीश कुमार सिंह यादव ने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 30 वोटों से हराया है. सतीश कुमार को कुल 72689 वोट मिले हैं. जबकि अशोक कुमार को 72659 मत हासिल हुए हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के एक उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. तरारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर सिंह ने पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. हालांकि बसपा का आरोप है कि उनकी पार्टी के विजयी उम्मीदवार को जीत का सर्टिफिकेट कैमूर की रामगढ़ सीट जीतने के बाद भी वहां का प्रशासन हराने के लिये आमादा 123 वोट से जितने के बाद भी दुबारा वोट काटे फिर भी 38 वोट से जीत गये लेकिन सिर्टिफिकेट नहीं दें रहे. पिछली बार भी रिकाउंटिंग में 161 वोट से हराया गया था. फिर वही करने जा रहे है इलेक्शन कमीशन संज्ञान लें इस तरह की धांधली ठीक नहीं यह लोकतंत्र की हत्या है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एनडीए की जीत पर कहा कि नेतृत्व ही संगठन को मजबूत बनाता है और हमारे चहेते नेता नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अपने आप में अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम के बाद अभी प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत हुई और मैंने बिहार चुनाव में उनके कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई दी.
छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही. जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी...जय बिहार!
एनडीए की घटक दल जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने बिहार की कुटुम्बा, इमामगंज, बाराचट्टी, अतरी और सिकंदरा सीटों पर जीत हासिल की है. इसमें उनकी बहू दीपा कुमारी ने भी जीत का परचम लहराया है.
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि कल हम औपचारिक रूप से मिलेंगे, सभी क्षेत्रों से जानकारी एकत्र करेंगे, इसकी समीक्षा करेंगे, और एक निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद ही कुछ कहेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहला बयान सामने आया है. जीत पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद."
छपरा से चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही. जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी. जय बिहार!
बिहार की महुआ विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव चुनाव हार गए हैं. उन्हें चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने शिकस्त दी है. तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर रहे जिन्हें कुल 35708 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश रौशन रहे.
बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने आरजेडी के बिनोद मिश्रा को 11730 वोटों से पराजित कर दिया है. मैथिली ठाकुर को कुल 84915 वोट मिले हैं.
बिहार की फारबिसगंज विधानसभा सीट कांग्रेस महज 21 वोटों से जीत गई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनोज बिस्वास ने बीजेपी के विद्या सागर को पराजित किया है. मनोज बिस्वास को 120114 वोट मिले हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि जो हमने सोचा था उससे भी ज्यादा अंडर करंट था. लोगों को नीतीश कुमार पर विश्वास था. पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने अपना काम किया, जिसमें न परिवारवाद और न ही भ्रष्टाचार था. हम सभी वोटर्स, खासतौर पर महिला वोटर्स को धन्यवाद देते हैं.
बिहार की नरकटिया विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार विशाल कुमार मात्र 1443 वोटों से जीत हुई. उन्होंने आरजेडी के शमीम अहमद को हराया है.
जीतन राम मांझी की बहू और हम उम्मीदवार दीपा कुमारी इमामगंज से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने आरजेडी की ऋतु प्रिया को 25856 वोटों से हरा दिया है. उन्होंने कुल 104861 वोट हासिल हुए.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने आरजेडी के अरुण कुमार को 45820 वोटों से पराजित कर दिया है.
चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी और गठबंधन के बीच जो तालमेल रहा उसी की वजह से हमें प्रचंड जीत मिली. मैं किसी की हार पर नहीं बोलूंगा लेकिन मैं अपने गठबंधन की जीत पर बहुत खुश हूं. मैं मानता हूं मेरे पिता जहां होंगे बहुत खुश होंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता खुल गया है. प्रदेश की किशनगंज सीट से प्रत्याशी कमरुल हुदा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 12658 वोटों से हरा दिया है. उन्हें कुल 89325 वोट मिले.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दो सीटों पर चुनाव जीत लिया है. पार्टी ने कोचाधामन और अमौर सीट पर बाजी मार ली है. कोचाधामन से सरवर आलम और अमौर सीट से अख्तरुल ईमान ने जीत दर्ज कर ली है.
बिहार विधानसभा चुनाव में बोधगया सीट पर आरजेडी की बहुत कम मार्जिन से जीत हुई है. यहां मात्र 881 वोटों से आरजेडी के कुमार सरवजीत चुनाव जीत गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में बोधगया सीट पर आरजेडी की बहुत कम मार्जिन से जीत हुई है. यहां मात्र 881 वोटों से आरजेडी के कुमार सरवजीत चुनाव जीत गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में बोधगया सीट पर आरजेडी की बहुत कम मार्जिन से जीत हुई है. यहां मात्र 881 वोटों से आरजेडी के कुमार सरवजीत चुनाव जीत गए हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों पर मुकेश सहनी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि हमने सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले रात के समय लूट हुआ करती थी अब खुलेआ हो रही है.
बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया है. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव 1186 वोटों से आगे हो गए हैं. पिछले कुछ राउंड से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे थे.
बिहार में कांग्रेस की करारी हार पर शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की समीक्षा होनी चाहिए. टिकट बंटवारे पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. बता दें कि हाल ही में शकील अहमद ने कांग्रेस ने अपना लंबे अरसे का नाता तोड़ दिया था.
चुनाव आयोग ने जेडीयू की पहली जीत का ऐलान कर दिया है. कल्याणपुर से जेडीयू महेश्वर हजारी की जीत हो गई है. उन्होंने 38586 वोटों से भाकपा माले के उम्मीदवार को हरा दिया है. महेश्वर हजारी को कुल 118162 वोट मिले हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में अगर सबसे करारी हार किसी बड़ी पार्टी की हुई है वो है कांग्रेस. पार्टी महज एक सीट पर आगे चल रही है.
महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट पर 14वें राउंड में 7493 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिहार के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम तो केवल बिहार में सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. 243 सीटों में महज 60 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही थी.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए ने कमाल कर दिया है. इसके साथ ही एनडीए ने 2010 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2010 में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं, वहीं रुझानों में गठबंधन 208 सीटों पर आगे चल रहा है.
कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने खराब नतीजों के लिए संजय यादव और कृष्णा अल्लावरू को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा, "आरजेडी से संजय यादव और कांग्रेस से हमारे प्रभारी कृष्णा अलावारु यही लोग बता सकते हैं कि ऐसा हुआ." महागठबंधन के परिणाम पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग मे हुई देरी और फ्रेंडली फाइट के लिए कोई जगह नहीं है. हम लोग मीटिंग में बैठेंगे चिंता करेंगे तब पता चलेगा कांग्रेस आखिर कहां चूक गई. समझ में नहीं आ रहा है जिस तरह की भीड़ आ रही थी और जो परिणाम आए हैं, वह उलट हैं.
बिहार में एनडीए की जीत के बाद विनोद तावड़े का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, "हमने चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा था. पांचों पक्ष मिलकर तय करेंगे कि सीएम कौन होगा."
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने राहुल गांधी के प्रपंच और महागठबंधन के हर झूठ को नकार दिया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री वहां पर कांग्रेस की गारंटियों के ब्रांड एंबेसडर के रूप में गए थे. कांग्रेस चार के ऊपर नहीं जा पा रही है. उनकी गारंटियों के मॉडल को पूरे देश ने ठुकरा दिया है."
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होती दिख रही है. बीजेपी मे 93 सीटों पर बढ़त बना ली है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इससे पहले 2010 में बीजेपी ने 91 सीटें जीती थीं.
मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा से RJD प्रत्याशी अरुण साह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह जनता का जनादेश है. जब-जब वोट का प्रतिशत बढ़ा है, तब-तब वोटिंग में गड़बड़ी हुई है. अब हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम और जन सुराज की आगामी रणनीति पर प्रशांत किशोर 16 नवंबर को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत के करीब पहुंच गई है और इसी के साथ पहली बार बिहार की सबसे बड़ी पार्टी उभर कर निकली है. इस बीच पटना बीजेपी दफ्तर में आज शाम 5.00 बजे जीत के जश्न का ऐलान किया गया है.
दरभंगा के अलीनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर जीत के करीब पहुंच गई हैं. उन्होंने अपनी जीत की खुशी जताई और कहा कि उनकी पारी अब शुरू हो गई है. साथ ही, मैथिली ने अलीनगर की जनता को गीत गाकर धन्यवाद दिया.
राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव 4829 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. 11वें राउंड के बाद बीजेपी के सतीश कुमार को 44929 और तेजस्वी को 40100 वोट मिले हैं.
मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की जीत हुई है. वे करीब 24 हजार वोटों के अंतर से जीत गए हैं. अनंत सिंह के सामने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी मैदान में थीं. चुनाव से पहले सूरजभान सिंह पशुपति पारस की पार्टी में थे, लेकिन बाद में इस्तीफा देकर आरजेडी के साथ आ गए थे. उनके RJD में शामिल होने के बाद ही पार्टी ने उनकी पत्नी वीणा देवी को मोकामा से टिकट दिया था.
बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही RJD बुरी तरह से पिछड़ रही हो, लेकिन वोट शेयर में BJP और JDU, दोनों से आगे है. 2.30 बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि RJD के पास 22.77 फीसदी वोट शेयर है, जबकि बीजेपी के पास 20.92 और जेडीयू के पास 18.96 परसेंट वोट शेयर है.
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. राघोपुर से तेजस्वी यादव 11वें राउंड के बाद पीछे चल रहे हैं. वहीं, महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव लगातार चौथे स्थान पर हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन के सभी दलों को 37 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. तेजस्वी यादव की RJD को 29 सीटें, कांग्रेस को 5 सीटें, VIP को जीरो, लेफ्ट को 3 और आईपी गुप्ता की IIP को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए के सभी दलों को 200 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. BJP को 91, नीतीश कुमार की JDU को 78, चिराग पासवान की LJPR को 21, जीतन राम मांझी की HAM को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 4 सीटों पर बढ़त मिली है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह से BJP के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. रुझान बताते हैं कि बीजेपी के पास इतनी पावर हो सकती है कि वो बिना नीतीश कुमार और बिना महागठबंधन को तोड़े भी बिहार में सरकार बना सकती है. दरअसल, चुनाव आयोग के रुझानों में BJP को 91 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. फाइनल नतीजे भी लगभग इसके आसपास ही रहेंगे. वहीं, अगर इसमें चिराग पासवान की 22 सीटों पर बढ़त, HAM की 5 और RLM की 4 सीटें जोड़ दी जाएं, तो NDA का बहुमत का आंकड़ा यानी 122 सीटें पहुंच रहा है.
तेजस्वी यादव के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में नतीजों का दिन बेहद भारी हो रहा है. अभी तक राघोपुर विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती हुई है और तेजस्वी हर राउंड के बाद कभी आगे तो कभी पीछे हो जा रहे हैं. आठवें राउंड तक 500 वोटों से आगे चलने वाले तेजस्वी यादव अब 10वें राउंड में 3230 वोट से पीछे हो गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर बीजेपी समर्थक जश्न मना रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. एनडीए 197 सीटों (BJP 89, JDU 79, LJP(RV) 21, HAMS 4, RLM 4) पर आगे चल रहा है, मतगणना जारी है.
बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों में हर पार्टी को कुछ न कुछ मिला है. किसी को कम तो किसी को ज्यादा, लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ऐसी है, जिसका खाता भी नहीं खुला. बिहार में सबसे ज्यादा चुनाव प्रचार करने वाली जन सुराज के लिए बिहार चुनाव के नतीजे बेहद निराशाजनक रहे.
NDA को बहुमत से कहीं ज़्यादा सीट मिलने के पीछे महिला फैक्टर होने की बात कही जा रही है. इस बार महिलाओं ने पुरुषों से ज़्यादा मतदान कर एनडीए को सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है. एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा कि हमने एनडीए को वोट किया, नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट किया, जंगलराज के खिलाफ वोट किया. तेजस्वी यादव की सरकार आती तो घर घर हथियार होता. अब घर-घर कलम होगा. शिक्षा होगी रोजगार होगा. महिलाओं को मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पसंद आई है. महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम थे सीएम हैं और आगे भी सीएम रहेंगे. तेजस्वी यादव सीएम बनने का सपना छोड़ दें.
बिहार विधानसभा चुनाव की वो सीटें जहां कांटे की लड़ाई चल रही है और वोटों का अंतर 1000 से भी कम है-
आरजेडी
नरपट गंज से आरजेडी के मनीष यादव आगे हैं, 774 वोट, राउंड चार
बरहरिया से अरुण गुप्ता आरजेडी के 226 वोटों से आगे हैं, 10 राउंड
बख्तियारपुर से आरजेडी अनिरुद्ध कुमार आगे हैं, 263 वोटों से, 18 राउंड, आरजेडी
रफीगंज से आरजेडी के गुलाम शाहिद आगे हैं, 259 वोटों से. 4 राउंड
गोह से आरजेडी के अमरेंद्र कुमार आगे हैं, 595 वोटों से. राउंड 6
जेडीयू
नरकटिया से विशाल कुमार 174 वोटों से आगे हैं. 10 राउंड
सोनवर्षा से रत्नेश सदा 991 वोटों से आगे हैं, 7 राउंड
हथुआ से रामसेवक सिंह, 826 वोटों से आगे हैं, 11 राउंड
नबीनगर से चेतन आनंद, 407 वोटों से आगे है, 6 राउंड
डुमरांव से राहुल सिंह, 764 वोटों से आगे हैं, 12 राउंड
बीजेपी
छातापुर, नीरज कुमार सिंह बीजेपी के आगे हैं, 442 वोट, 9 राउंड
दरौंदा से करनजीत सिंह, 726 वोटों से आगे है, 7 राउंड
अन्य
ठाकुरगंज से AIMIM के गुलाम हसनैन आगे हैं, 357 वोटों से. (राउंड 10)
चेनारी से मंगल राम कांग्रेस के 275 वोटों से आगे हैं. (राउंड 4)
वाल्मिकी नगर से कांग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद 898 वोटों से आगे हैं. (राउंड 11)
बाराचट्टी से हम की ज्योति देवी 361 वोटों से आगे हैं. (राउंड 7)
आरएलएम के माधव आनंद 668 वोटों से आगे हैं. (राउंड 7)
तरारी विधानसभा से BJP प्रत्याशी विशाल प्रशांत 12 वें राउंड में 7608 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 45 हजार 758 वोट मिले हैं. माले प्रत्याशी मदन सिंह को अब तक कुल 38 हजार 150 वोट मिले हैं.
शाहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन 15 वें राउंड में 11422 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 50 हजार 850 वोट मिले हैं. राजद प्रत्याशी राहुल तिवारी को अब तक कुल 39 हजार 428 वोट मिले हैं.
जगदीशपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा 10 वें राउंड में 216 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 34 हजार 186 वोट मिले हैं. राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल को अब तक कुल 33 हजार 979 वोट मिले हैं.
संदेश विधानसभा से RJD प्रत्याशी दीपू सिंह 14 वें राउंड में 3506 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 44 हजार 055 वोट मिले हैं. जेडीयू प्रत्याशी राधा चरण साह को अब तक कुल 40 हजार 549 वोट मिले हैं.
अगिआंव विधानसभा से BJP प्रत्याशी महेश पासवान 10 वें राउंड में 2243 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 30 हजार 551 वोट मिले हैं. माले प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन को अब तक कुल 28 हजार 308 वोट मिले हैं.
आरा विधानसभा से BJP प्रत्याशी संजय सिंह टाइगर 12वें राउंड में 4217 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 44 हजार 456 वोट मिले हैं. सीपीआई माले प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी को अब तक कुल 40 हजार 239 वोट मिले हैं.
बड़हरा विधानसभा से BJP प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह 14 वें राउंड में 6577 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 40 हजार 285 वोट मिले हैं. RJD प्रत्याशी राम बाबू सिंह को अब तक कुल 33 हजार 708 वोट मिले हैं.
समस्तीपुर की 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर NDA तो चार सीटों पर महागठबंधन आगे चल रहा है. इलेक्शन कमीशन के रुझानों के हिसाब से आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
समस्तीपुर से JDU की अश्वमेघ देवी 13 वें राउंड में 14414 वोट से आगे.
सरायरंजन से JDU के विजय कुमार चौधरी 10 वें राउंड में 7078 वोट से आगे.
उजियारपुर से RJD के आलोक कुमार मेहता 14 वां राउंड में 12857 वोट से आगे.
विभूतिपुर से CPIM के अजय कुमार 11 वें राउंड में 1621 वोट से आगे.
कल्याणपुर से JDU के महेश्वर हजारी 20 वां राउंड में 24126 वोट से आगे.
वारिसनगर से JDU के मांजरिक मृणाल 9 वां राउंड में 7534 वोट से आगे.
मोरवा से RJD के रण विजय साहू 9 वें राउंड में 4627 वोट से आगे.
मोहिउद्दीननगर से RJD की डॉ. एज्या यादव 13 वां राउंड में 7490 वोट से आगे.
हसनपुर से JDU के राज कुमार राय 11 वें राउंड में 11828 वोट से आगे.
रोसड़ा से BJP के बीरेंद्र कुमार 12 वें राउंड में 24663 वोट से आगे.
बिहार चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी बढ़त पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा है बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के गरीब कल्याण योजनाओं पर मोहर और नीतीश के सुशासन पर जनता का आशीर्वाद मिला है. अखिलेश के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है. उनके जो पार्टनर हैं उन्होंने मुंह की खाई है और जंगल राज को जनता ने पूरी तरीके से समाप्त करने का मन बना लिया है.
सिद्धार्थनगर से सांसद जगदंबिका पाल ने बिहार रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरह से वंशवाद का गठबंधन सामने था जनता ने जवाब दिया है. इसका नतीजा है कि दो चरणों मे एक बार भी रीपोल नहीं हुआ है. अखिलेश यादव के एसआईआर वाले एक्स पोस्ट पर उन्होंने कहा कि पराजय को स्वीकार नहीं कर रहे और एसआईआर पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
BJP- 90 सीटों पर आगे चल रही है
JDU- 80 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 29 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 20 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 5 सीटों पर आगे चल रही है
AIMIM- 5 सीट पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 4 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 4 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
बिहार में एनडीए को मिले बहुमत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस सहित महागठबंधन को सबक मिल गया होगा. अब जमीन पर रहो, जमीन से जुड़ी राजनीति करो, हवा में रहोगे तो हवा में उछाल दिए जाओगे.
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के रुझानों पर इंदौर में जश्न मनाया जा रहा है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर लोगों में मिठाई बांटी है. इस जश्न में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए और सभी को बधाई दी.
राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद टाइट चल रहा है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठवें राउंड की गिनती में एक बार फिर तेजस्वी यादव आगे हो गए हैं. 8वें राउंड में तेजस्वी 585 वोट से आगे हो गए हैं, लेकिन सातवें राउंड में वे 343 वोटों से पीछे हो गए थे.
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की भारी बढ़त पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है, "बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे.CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. बीजेपी दल नहीं छल है."
बिहार के दानापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, "अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें बिहार की जनता ने NDA को पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया है और हम बंपर जीत की ओर हैं."
बिहार में NDA को बंपर बहुमत और महागठबंधन के काफी पिछड़ जाने पर महाराष्ट्र के नेता संजय राउत का बयान आया है. शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का कहना है कि यह कोई चौंकाने वाला बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम नहीं है. निर्वाचन आयोग और बीजेपी के मिलीभगत में जो राष्ट्रीय स्तर पर काम चल रहा था, उसे देखते हुए इससे अलग नतीजा आना संभव ही नहीं था! पूरा-का-पूरा महाराष्ट्र पैटर्न! जिस महागठबंधन के सत्ता में आने की पूरी उम्मीद थी, उसे 50 सीटों के अंदर ही रोक दिया गया.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का जश्न मनाना शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे खूब नाचे. कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बीजेपी और एनडीए की जीत की बधाई दी.
बिहार में NDA को बंपर बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6.00 बजे बीजेपी मुख्यालय आएंगे. बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.
मतगणना कार्य में लगे कदवा के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (Block Statistics Officer) की तबीयत बिगड़ी. उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बंपर बढ़त पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जीत विश्वास में विकास की जीत है. बिहार की जनता को बधाई. बता दें, बिहार चुनाव के लिए रेखा गुप्ता भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल थीं और बिहार में चुनाव प्रचार किया था.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहद खराब दिख रहे हैं. 12.45 तक के रुझानों में कांग्रेस अपने ही सहयोगी दल CPI(ML) से पीछे हो गई है. सीपीआई एमएल ने 5 सीटों पर तो कांग्रेस ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
लालू के लाल तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर पिछड़ गए हैं. इलेक्शन कमीशन के सातवें राउंड के रुझान के अनुसार, तेजस्वी यादव 343 वोटों के अंतर से पीछे हो गए हैं. बीजेपी के सतीश कुमार फिलहाल आगे चल रहे हैं.
बिहार में एनडीए और बीजेपी की प्रचंड बढ़त का जोरदार जश्न नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के पास बबड़कस चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर, ढोल बजाकर बीजेपी और एनडीए की प्रचंड जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर नाचते गाते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आने जाने वालों को मिठाइयां भी बांटी.
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA की बंपर बढ़त पर गिरिराज सिंह का बयान आया है. गिरिराज सिंह ने इसे नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है.
बिहार में NDA की संभावित जीत पर एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जात पात बंधन तोड़कर जनता ने मतदान किया है. कांग्रेस का वोट चोरी का कोई मुद्दा था ही नहीं. SIR से पहले और बाद के भी NDA जीती यानी वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं था. एकनाथ शिंदे जहां-जहां बिहार में गए वहां NDA जीती. NDA की एकजुटता और ताकत को दिखाती है.
इतना ही नहीं, राहुल गांधी पर निशाना साधचे हुए संजय निरुपम ने आगे कहा कि राहुल गांधी चुनाव के समय सफारी घूम रहे थे. विदेश यात्रा पर थे. लालू यादव का जंगलराज का खौफ आज भी लोगों को तेजस्वी यादव में दिखता है.
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की स्पष्ट जीत पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. BSF जवान तैनात कर दिए गए हैं.
बीजेपी अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच यह सवाल सियासी गलियारों में उठने लगा है कि सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा इस बार भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारी एनडीए गठबंधन भी बेहतर जीत हासिल कर रही है.
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव 14 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. 26 में से 6 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव के लिए टेंशन खड़ी हो रही है. उन्हें अब तक केवल 4399 वोट मिले हैं. वहीं, लोजपा के उम्मीदवार संजय सिंह 19106 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, तेजस्वी यादव के उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन दूसरे स्थान पर हैं.
जेडीयू- 24164
एआईएमआईएम- 18900
JDU के गोपाल अग्रवाल करीब 5 हजार वोट से आगे
बिहार चुनाव के रुझान अब काफी हद तक साफ होने लगे हैं. NDA की बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. इस बीच नित्यानंद राय का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. बिहार को परिवारवाद नहीं चाहिये. बिहार की जनता ने लठैत और नरसंहार करने वालों को नकार दिया है.
RJD नेता सारिका पासवान का कहना है कि कुछ और राउंड की काउंटिंग हो जाने दीजिए. हम लोग आगे बढ़ेंगे. तेजस्वी 3000 वोटों से पीछे हैं, लेकिन अभी पांचवें और छठे राउंड की काउंटिंग हो रही है. तेजस्वी भारी मतों से जीतेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार आएगी. तेजस्वी 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों ने NDA की बहुमत से सरकार बना दी है. तेजस्वी यादव की RJD काफी पीछे हो गई है. इस बीच राजद नेता सारिका पासवान का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, "60-70 ऐसी सीटें हैं जहां हम लोग 100-200 वोटों पीछे हैं. इसलिए ये रुझान निश्चित नहीं हैं. पिक्चर अभी बाकी है. नतीजे बदलेंगे, हम लोग को अभी भी उम्मीद है."
इलेक्शन कमीशन ने बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों का रुझान जारी कर दिया है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 85 सीटों पर बढ़त बनाई है. नीतीश कुमार की जेडीयू 76 सीटों पर आगे दिख रही है. आरजेडी 34 सीटों पर तो वहीं लोजपा रामविलास 22 सीटों पर आगे चल रही है.
इलेक्शन कमीशन के चुनावी रुझानों के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, "जो मेरा शक था वही हुआ. 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बड़ा दिए गए. अधिकांश वोट गरीबों के दलितों के अल्प संख्यक वर्ग के कटे. उस पर EVM पर तो शंका बनी हुई है. कांग्रेस को अपने संगठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. आज का चुनाव मतदान केंद्र पर सघन जनसंपर्क का है ना कि रैली व जनसभा का. विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं."
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, बीजेपी 83 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू 79 सीटों पर आगे है. तेजस्वी यादव की आरजेडी ने 32 सीटों पर बढ़त बनाई है और चिराग पासवान की LJPR 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस और CMPIML को 6-6 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. आरजेडी के बिनोद मिश्रा चार हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. ये आंकड़े चार राउंड की काउंटिंग के बाद के हैं.
बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पिछड़ गए हैं. इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों में सामने आया है कि राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार लीड कर रहे हैं, जबकि आरजेडी के तेजस्वी यादव करीब 1273 वोटों से दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
बिहार चुनाव के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने मतगणना के रुझानों को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा, "महिलाओं को जो 10-10 हजार दिए गए. यह भी एक फैक्टर था. ईसी मूकदर्शक बना रहा. चुनाव आयोग को रोकना चाहिए था कि यह चुनाव के समय भी बंटता रहा. राहुल गांधी वोट चोरी की बात कह रहे थे. यही होता है वोट चोरी, और क्या होता है?"
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए और जेडीयू की भारी बढ़त को देखते हुए पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. जेडीयू के नेता कार्यकर्ता शंख और घंटा घड़ियाल बजाते हुए पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं.
महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इलेक्शन कमीशन के 3 राउंड की मतगणना के बाद यह आंकड़ा जारी किया है. इस सीट पर चिराग पासवान के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन, तीसरे पर AIMIM के अमित कुमार और चौथे स्थान पर जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव हैं.
इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों में चिराग पासवान के लिए अच्छी खबर है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास, LJPR) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें, चिराग पासवान की पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
बिहार चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों के अनुसार, नीतीश कुमार की JDU 81 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 78 सीटों पर बढ़त बनाए है. यानी JDU अब तक सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसके अलावा, तेजस्वी यादव की RJD 35 सीटों पर और चिराग पासवान की LJP R 22 सीटों पर आगे चल रही है.
बिहार चुनाव में अब तक के रुझान बताते हैं कि नीतीश कुमार की JDU नीत NDA 190 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि तेजस्वी यादव के महागठबंधन को केवल 50 सीटों पर बढ़त मिली है. इसके अलावा, अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए है.
गिरिराज सिंह ने अभी के रुझानों को देखते हुए कहा, "प्रचंड जीत मिलेगी. क्यों ना जीत मिले? एक तरफ लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी हैं वो लूट खसोट के प्रतीक हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं, जो विकास और शांति की प्रतीक हैं. जनता उनको क्यों वोट दे? जनता शांति अमन चैन चाहती है."
रोहतास काराकाट विधानसभा:- 213
महाबली सिंह (JDU): 8526 वोट
अरुण कुमार (CPIML): 6567 वोट
ज्योति सिंह (निर्दलीय): 2403 वोट
JDU के प्रत्याशी महाबली सिंह 2259 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में NDA की बढ़त बन रही है. इस बीच अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जेडीयू दफ्तर पहुंच रहे हैं. यहां 'नीतीश थे है और रहेंगे' के नारे लगाए जा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए की बढ़त के बीच जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है, "नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. हमलोग 160 से ऊपर रहेंगे. नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे."
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "मैंने चुनाव होने से पहले कहा था कि JDU 80 के करीब सीट जीतेगी. कांग्रेस पार्टी को अपनी नीति में परिवर्तन करना होगा."
बीजेपी उम्मीदवार अरुणा देवी वारसलीगंज से दूसरे राउंड में 2993 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं, अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी पीछे हो गई हैं.
बिहार के रुझानों में NDA की भारी बढ़त के बीच गौरव भाटिया ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. गौरव भाटिया का कहना है, "ये विपक्ष वाले वोट चोरी, ईवीएम, एसआईआर को अब सिर्फ गाली देंगे."
इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 70-70 सीटों पर आगे चल रही हैं. दोनों ने बराबरी की बढ़त बनाई हुई है. इससे पहले कभी जेडीयू तो कभी बीजेपी आगे चल रही थीं. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी कौन बनकर उभर रही है.
बेतिया विधानसभा सीट के चौथे राउंड में कांग्रेस के वसी अहमद 592 वोट से आगे. वहीं, बीजेपी की रेणु देवी पीछे चल रही हैं.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "ये चुनाव हमने मुद्दों पर लड़ा. बिहार की जनता को तय करना है कि वो किन मुद्दों पर वोट देना चाहती है. बिहार की जनता नीतीश कुमार पर विश्वास दिखा रही है. मुझे लग रहा है कि अभी टैली बदलेगी. अभी वर्डिक्ट देना ठीक नहीं रहेगा. सआईआर का मुद्दा बैकफायर नहीं किया गया है. तमाम लोग पकड़े गए हैं. उसमें बीजेपी के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं. एक व्यक्ति अनेक वोट बनाने का काम किया गया है. एक चुनाव का नतीजा ये डिसाइड नहीं कर सकता कि मुद्दा चला या नहीं चला."
नीतीश कुमार की JDU- 63 सीटों पर आगे चल रही है
BJP 61 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 34 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 17 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 10 सीटों पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 3 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 1 सीट पर आगे चल रही है
VIP- 1 सीट पर आगे चल रही है
AIMIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
निर्दलीय- 1 सीट पर आगे चल रही है
ऱबिहार चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं का जेडीयू कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास था कि सरकार एनडीए की बनेगी और नीतीश कुमार बनाएंगे. JDU कार्यकर्ताओं और नेताओं में अलग सा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) एक सीट पर आगे चल रही है. रामगढ़ सीट से बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव 3219 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. यह आंकड़ा पहले राउंड का है.
आरंभिक रुझान में एनडीए की बहुमत से बनती हुई सरकार को देख जेडीयू के नेताओं के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, उससे स्पष्ट हो रहा है कि एनडीए बहुमत से बहुत ज्यादा सीट लेकर आ रहा है. नीतीश कुमार का जो चेहरा है, जो फेस है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. प्रचंड बहुमत की एनडीए सरकार बिहार में बनने जा रही है.
चुनाव आयोग के 9.45 बजे तक के रुझानों के मुताबिक,
जेडीयू- 39
बीजेपी- 36
आरजेडी- 23
लोजपा (रा)- 10
कांग्रेस- 6
हम- 2
वीआईपी- 1
AIMIM- 1
CPI (M)- 1
CPI (ML)- 1
TPLRSP-1
1985 बिहार चुनाव: 63 मौतें और 156 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान
1990 बिहार चुनाव: 87 मौतें
1995 बिहार चुनाव: अभूतपूर्व हिंसा और चुनावी कदाचार के कारण टीएन शेषन ने बिहार चुनाव 4 बार स्थगित किए
2005 बिहार चुनाव: हिंसा और कदाचार के कारण 660 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ
2025 बिहार चुनाव: कोई पुनर्मतदान नहीं और कोई हिंसा नहीं
जेडीयू से दामोदर रावत आगे
जेडीयू के दामोदर रावत- 4134 वोट
आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव- 3087 वोट
बिहार विधानसभ चुनाव में मतगणना के अब तक के रुझानों के मुताबिक,
शाहपुर विधानसभा से RJD के राहुल तिवारी पहले राउंड के बाद 3589 वोट से आगे.
बेतिया से भाजपा की रेणु देवी 2000 वोट से आगे.
जयेश मंगल सिंह
4171
NDA प्रत्याशी राम सिंह
3784
जन सुराज प्रत्याशी नदेश पांडे
366
निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल
193
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच लखीसराय एसपी अजय कुमार ने कहा, "हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं. मतगणना बहुत शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. हमारे पास पर्याप्त बल तैनात है. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है."
विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों के मुताबिक,
NDA- 160
महागठबंधन- 62
अन्य- 5
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि उन्हें जनता के मैनडेट पर भरोसा है. गृह मंत्री ने सही कहा कि हम 160 सीटें लाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है
बीजेपी- 20
जेडीयू- 15
आरजेडी- 6
कांग्रेस- 3
लोजपा (रा)- 3
लेफ्ट- 1
बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से जन सुराज के मनीष कश्यप अब पीछे हो गए हैं. बीजेपी के उमाकांत सिंह आगे चल रहे हैं.
पटना में संजय झा का कहना है कि एनडीए बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेगा. पूरा बिहार चाहता है कि नीतिश कुमार मुख्यमंत्री बनें. बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता नीतिश कुमार ही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "जिसका अनुमान था, वही अब नतीजों में बदल रहा है. बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया है, वह देश को नई दिशा देगा. अप्पू और पप्पू बिना सोचे-समझे उन्माद का माहौल फैलाते हैं, इसलिए कोई उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता. हमारे नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे."
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "अभी शुरुआती रुझान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. आगे देखते हैं क्या होता है. मुझे विश्वास है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा."
चुनाव आयोग के 9.30 बजे तक के शुरुआती रुझान के मुताबिक, बीजेपी पांच सीटों पर बढ़त बनाए है, RJD 2, JDU 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. यह आंकड़ा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वोटों की गिनती जारी है.
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को 135 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, तेजस्वी यादव के महागठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त और अन्य के खाते में पांच सीटें आती दिख रही हैं.
9 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, एनडीए 122 सीटों पर आगे है. महागठबंधन 73 सीटों पर आगे हैं. प्रमुख सीटों में तेजस्वी यादव आगे हैं. मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा से करीब 1 हजार मतों से जेडीयू आगे चल रही है.
पोस्टल बैलट में विजय कुमार सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं. कुम्हरार से केसी सिन्हा (जनसुराज) आगे हैं. मनेर से भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA 103 सीटों पर बढ़त बनाए है. यानी सत्तारूढ़ दल ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, महागठबंधन 78 सीटों पर आगे है और अन्य अब भी 6 सीटों पर बढ़त बनाए है.
बिहार चुनाव के रुझान दिलचस्प होते जा रहे हैं. अभी के आंकड़े बताते हैं कि NDA और महागठबंधन में टाई हो गया है. दोनों ही दल 91-91 सीटों पर बढ़त बनाए हैं.
गयाजी में हम के नेता अनिल कुमार का बयान- बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बनेंगे. हमलोग 6 सीट जीतेंगे. गयाजी जिले की 10 सीट हमलोग जीतेंगे.
कुटुंबा सीट से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम आगे चल रहे हैं. लालगंज सीट से शिवानी शुक्ला आगे हैं.
बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में तारापुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पीछे हो गए हैं. इस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार, RJD के अरुण कुमार आगे हैं.
जिला -------- कटिहार
पोस्टल बैलेट सूत्र
इस जिले में 7 विधानसभा हैं
1- कटिहार से VIP सौरव अग्रवाल आगे
2- मनिहारी JDU सौरभ सुमन आगे
3- बरारी से JDU विजय सिंह निषाद आगे
4- कदवा से कांग्रेस के सकील अहमद खान आगे
5- प्राणपुर बीजेपी से निशा सिंह आगे
6- कोढ़ा से कांग्रेस के पूनम पासवान आगे
7- बलरामपुर से माले CPIML आगे
कटिहार की सात विधानसभा सीटों में NDA को तीन और महागठबंधन को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं.
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से पीछे चल रही हैं. मतगणना से पहले ज्योति सिंह ने अपनी जीत का दावा किया था और कहा था कि काराकाट की जनता उनके साथ है.
दरभंगा: मतगणना केंद्र जाने से पहले बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी अपनी पत्नी के साथ श्यामा माई मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां श्यामा के दरबार में मत्था टेककर लगातार छठी बार चुनाव जीतने की कामना की.
साढ़े आठ बजे तक एनडीए 75 और महागठबंधन 38 सीटों पर आगे है. वहीं, 6 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में तेजस्वी यादव, विजय सिन्हा, ओसामा शहाब, अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "हम एग्जिट पोल से आगे जाएंगे. EVM बंद है. हम 2/3 से अधिक बहुमत से आगे रहेंगे."
बिहार चुनाव मतगणना में 100 से ज्यादा सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. एनडीए 75 सीटों पर, महागठबंधन 38 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.
चनपटिया विधानसभा सीट पर प्रशांत किशोर की जन सुराज के मनीष कश्यप आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने भी प्रचार किया था.
बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती में NDA 61 महागठंबधन 32और अन्य के खाते में 6 सीटें जाते हुई दिख रही हैं.
महागठबंधन
RJD- 24
Congress- 1
VIP-1
LEFT- 1
IIIP- 0
एनडीए
BJP- 22
JDU- 23
LJP- 3
HAM- 1
RLM- 1
महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं, उनके भाई तेजस्वी यादव भी राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, राजद नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा, "सबका समर्थन मिल रहा है और बिहार में बदलाव की भावना है और तेजस्वी की सरकार आ रही है."
पोस्टल बैलेट के शुरुआती रुझानों के तहत छपरा से छोटी कुमारी आगे और खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं
अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे
मोकामा से अनंत सिंह आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे
तारापुर से सम्राट चौधरी आगे
बिहार चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में नीतीश कुमार+ को 13 तो तेजस्वी यादव+ को 8 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी समेत अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिली है.
चुनाव आयोग ने इस बार जो बदलाव किया है वह यह है कि जब तक पोस्टल बैलट की गिनती पूरी नहीं हो जाएगी किसी भी विधानसभा में EVM के आखिरी दो राउंड की गिनती शुरू नहीं होगी. (यह उन जगहों के लिए है जहां पर पोस्टल बैलट की संख्या ज्यादा होती है और उनकी गिनती EVM की काउंटिंग के बाद तक चलती रहती है.)
बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझान में नीतीश कुमार नीत एनडीए को 2, तेजस्वी यादव नीत महागठबंधन को 3 और अन्य को चार सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है और पोस्टल बैलट की वोट काउंटिंग करते हुए पहला रुझान भी आ गया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज के पक्ष में पहला रुझान आया है.
तेजस्वी यादव के 'बदलाव होगा' वाले बयान पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है- 'तेजस्वी यादव अपने आप को लेकर बोले हैं. लगता है कि राघोपुर में बदलाव हो जाएगा. राजनीति में अब वंशवाद नहीं रहेगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करेगी. 36 साल की उम्र पर लोग भरोसा नहीं करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और फिर ईवीएम के वोटों की काउंटिंग होगी. करीब एक घंटे में पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी होगी. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा बयान. कहा- 'बिहार में बदलाव होगा.' बिहार चुनाव के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव और मीसा भारती एक गाड़ी में बैठकर निकले और कहा, "हम जीतने जा रहे हैं. बदलाव होगा."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में BMP वन के गोरखा बटालियन को तैनात किया गया है.
RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने लाठी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से तैयार हो जाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी दंड के अधिकारी बनेंगे उनके साथ यही होगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बिहार के अधिकारी अगर गुजराती गैंग के अधिकारियों के साथ मिलकर धांधली कीजिएगा तो ईट से ईट बजा दिया जाएगा. गुजराती गैंग तो निकल जाएंगे आपको यहीं अपने घर-परिवार के साथ रहना है. लोकतंत्र की रक्षा का जो आपने कसम खाया है उस कसम को निभाइए अन्यथा परिणाम के लिए तैयार रहिएगा."
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कहा, "गोपालपुर, बिहपुर और सुल्तानगंज विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. हर जगह एक बल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है और उनके मतदान एजेंटों को प्रवेश दिया जा रहा है."
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल, को लेकर कहा कि वे सब झूठे और भ्रामक हैं. जनता ने इस बार एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और जब परिणाम आएंगे तो महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. अलग-अलग चैनलों ने मनमाने एग्जिट पोल दिखाए हैं, लेकिन जनता का मूड पूरी तरह सरकार के खिलाफ है. उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार में नई सरकार इंडिया अलायंस की ही बनेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सहरसा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. शुक्रवार को होने वाली मतगणना के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार रात 8:30 बजे सहरसा सदर थाना परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई. थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर के वार्ड पार्षदों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बैठक मतगणना के दिन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने और आपसी सहयोग से माहौल को शांत बनाए रखने पर केंद्रित थी.
बिहार चुनाव मतहणना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें याद किया. एक्स पोस्ट कर नीतीश कुमार ने लिखा, "भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन."
बिहार चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दावा कर दिया है कि बिहार की जनता ने खुलकर वोट किया है, इसलि एनडीए की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा- ये लोग अभी भी जंगलराज के प्रतीक बने हुए हैं. ये अभी भी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 18 नवंबर को तेजस्वी यादव ही गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश सरकार कुछ ही घंटों की मेहमान है. उनकी विदाई की बेला आ गई है. 2020 की तरह इस बार लोकतंत्र का चीरहरण नहीं होने दिया जाएगा.
बिहार के मंत्री हरि सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर कहा, "जितने सनातनी हैं, सब मानते हैं कि पूर्व जन्मों के कर्मों का फल मुझे इस जन्म में मिलता है. उसी प्रकार पिछले पंचवर्षीय का काम का फल जनता इस बार देने का काम किया है. जनता के रुझान से ही पता चल गया है कि आज जो आप अलग-अलग चैनलों में देख रहे हैं. अलग-अलग टीवी चैनलों का जो आंकड़ा आ रहा है, इससे भी बेहतर आपको परिणाम मिलेगा ये लोगों को पता चल गया है."
बिहार चुनाव की मतगणना से पहले पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "BJP बिना धनबल के सरकार नहीं बना सकती. एग्जिट पोल के बहाने ये वोट चोरी करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोग सड़कों पर ना आ जाएं. जनता में गुस्सा था आक्रोश था और वो बदलाव चाहते थे."
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव." उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि एग्जिट पोल पूंजी का खेल है, बाज़ार का खेल है, 'शहंशाह' का खेल है. हम यह खेल नहीं खेलते."
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने के लिए मिल चुका है. 2010 जैसे नतीजे आएंगे. जनता को गुमराह करने के लिए उनकी (महागठबंधन) बातों को जनता ने नकारा है."
बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, "2025 - एनडीए संग नीतीश. हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है. हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों."
बिहार के उप मुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने एनडीए की जीत के लिए कामना करते हुए यह विश्वास जताया कि बिहार में फिर से सरकारी एनडीए की ही आएगी.
बिहार के सारण छपरा में बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद और व्यवस्था की गई है. छपरा हॉट सीट है. राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है. ईवीएम खुला तो पता चलेगा जनता का जनादेश किसे मिलेगा.
बिहार चुनाव की मतगणना पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "बिहार की जनता भारी संख्या में मतदान करने के लिए निकली. NDA सभी सीटों पर आगे रहेगी और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि NDA सरकार 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी. जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है."
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है. आज का परिणाम बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए शुभ होगा. बिहार एक नजीर पेश करेगा. जनता मालिका है, जनता निर्णय करेगी. परिवारवादी लोग...जंगलराज के युवराज, इनकी जमींदारी भाव को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. बिहारी अब गाली ना बनें. ऐसे लोग जिन्होंने इसे गाली बनाया उससे दूर रहें. तेजस्वी यादव हताश हैं, हताशा में ये लोग धमका रहे हैं."
बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "मतगणना अगर निष्पक्ष तरीके से होगा तो हमारी सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन के लोग अच्छे से लड़े हैं. जश्न जनता मनाती है नेता नहीं मानते हैं."
मृत्युंजय तिवारी का कहना है, "मुझे पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब. नीतीश सरकार की विदाई तय है. तेजस्वी सरकार आ रही है. एनडीए चंद घंटों की मेहमान है. दोपहर के बाद एनडीए की विदाई तय है."
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि जिस तरह से ईवीएम और पूरा अमला लगता है, तो फिर जिस तरह से नतीजे आते हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं. ये बहुत ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि देश की जनता जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं. सबसे बड़ा जख्म यह चुनाव आयोग उनको यह दे रहा है कि संविधान के तहत लोगों का मिला वोट का अधिकार भी उनसे छीना जा रहा है.
विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि सभी गरीब लोग, सभी मजदूर, श्रमिक वर्ग, निम्न आय वर्ग और वे सभी जो अंबेडकर की विचारधारा का पालन करते हैं, उनकी सरकार आ रही है... लगभग 10, 10:30 या 11 बजे तक, आप महागठबंधन को सरकार बनाते हुए देखेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. ईवीएम की गिनती 8.30 बजे से शुरू की जाएगी. राज्य के 38 जिलों में 46 केंद्र बनाए गए हैं जिनकी 4372 टेबल्स पर गिनती होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भड़काऊ बयान देने के आरोप में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता सुनील सिंह के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. सुनील सिंह ने दिन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, ‘‘लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. 2020 में चार घंटे तक मतगणना रोकी गई थी और अगर इस बार भी वैसा कुछ हुआ, तो सड़कों पर नेपाल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे.’’
बिहार चुनाव की मतगणना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. बिहार की जनता आरजेडी के 'जंगल राज' को नहीं भूली है...गुंडा राज के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता आरजेडी और समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी.
आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर बिहार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आप उन लोगों की विचारधारा को समझ सकते हैं जो सिर्फ़ राजनीति और पद पाने के लिए अपने मन में ऐसे बुरे विचार रखते हैं. चुनाव परिणाम इन (आरजेडी) लोगों को एहसास दिलाएगा कि ऐसा बयान देना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है..'
बिहार के मंत्री और नालंदा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार श्रवण कुमार ने कहा कि 2020 में भी विपक्ष दावा कर रहा था कि वे सरकार बनाएंगे. इसलिए, जनता का विश्वास अर्जित करने के बजाय, आप (विपक्षी नेता) अहंकार में ये सब बातें कह रहे हैं। इसलिए, विपक्षी नेता जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें अहंकार है, और जो अहंकारी होते हैं वे कभी भी लोगों का दिल नहीं जीत सकते, न ही वे लोगों के हितों की रक्षा कर सकते हैं.'
बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- Bihar Election Results 2025 Highlights: नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, NDA की प्रचंड जीत के बाद CM पद की चर्चा तेज