बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद चाणक्या स्ट्रैटीजीज (Chanakya Strategies) के एग्जिट पोल में आरजेडी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. चाणक्या के मुताबिक, आरजेडी को 75 से 80 सीटें मिल सकती हैं और वो सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. बीजेपी को 70 से 75 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं जेडीयू को 52 से 57 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही एनडीए में चिराग पासवान को 14 से 19 सीटें मिल सकती हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी को 0-2 सीटें जा सकती हैं. उपेंद्र कुशवाहा के खाते में 2-3 सीटें आने की संभावना है.

Continues below advertisement

महागठंबधन में कांग्रेस को 17-23 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. लेफ्ट को 10 से 16 सीटें मिल सकती हैं. मुकेश सहनी की पार्टी को 7 से 9 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 3-5 सीटें जा सकती हैं.

 महागठबंधन में किसे कितनी सीटें (Chanakya Strategies)

  • आरजेडी- 75-80 सीटें
  • कांग्रेस- 17-23 सीटें
  • लेफ्ट- 10-16 सीटें
  • वीआईपी-7-9 सीटें
  • अन्य- 3-5 सीटें

NDA में किसे कितनी सीटें (Chanakya Strategies)

  • बीजेपी- 70-75 सीटें
  • जेडीयू-52-57 सीटें
  • एलजेपी (R)-14-19
  • हम- 0-2 सीट
  • आरएलपी-2-3 सीटें

बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है. राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम फेज में मंगलवार (11 नवंबर) को रिकॉर्ड 67.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. पहले फेज में 6 नवंबर को 65.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. पहले फेज की तुलना में दूसरे फेज में लगभग दो फीसदी अधिक वोटिंग हुई.

Continues below advertisement

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई मतदान केंद्रों पर शाम तक लंबी कतारें देखी गईं, इसलिए अंतिम मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. राज्य का मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज इस फेज में सर्वाधिक मतदान वाले जिलों में शीर्ष पर रहा, जहां 76.26 फीसदी वोट पड़े. इसके बाद कटिहार (75.23 प्रतिशत), पूर्णिया (73.79 प्रतिशत), सुपौल (70.69 प्रतिशत) और अररिया (67.79 प्रतिशत) का स्थान रहा. वहीं नवादा में शाम पांच बजे तक सबसे कम 57.31 फीसदी वोटिंग हुई.

(डिसक्लेमर: अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने बिहार का एग्जिट पोल किया है. abp न्यूज़ ने अपना कोई सर्वे नहीं किया है.)