सहरसाः जातीय जनगणना पर साथ देने के बाद बीजेपी अभी भी कई बातों को लेकर सशंकित है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) ने बुधवार की शाम एक बयान दिया मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Jibesh Kumar Mishra) साथ देते दिखे. बिहार सरकार (Bihar Government) के श्रम संसाधन मंत्री सह बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने गुरुवार को सहरसा परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इन चीजों को स्पष्ट कर दिया है और उस पर कोई टिप्पणी देने की आवश्यकता नहीं है. यह जातीय जनगणना नहीं है, जातीय गणना है. जनगणना का अधिकार केंद्र सरकार को है. केंद्र सरकार ने कहा है राज्य की सरकार अगर जनगणना करना चाहती है तो वो अपने खर्चे से कर सकती है. इसकी सहमति पहले बन गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- यह लालू यादव की जीत है


'राज्य सरकार को इस बात के लिए करनी चाहिए चिंता'


जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर के बिहार में जातीय जनगणना कराना चाहते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने जो कहा है वो बिहार के हित में और देश के हित में बहुत महत्वपूर्ण बात है. अन्य देशों से विस्थापित होकर कोई आदमी हिंदुस्तान की जमीन पर या बिहार की जमीन पर आकर किसी कारण से चोरी छिपे रह रहे हैं. जातीय जनगणना में उनकी गिनती ना हो जाए और कल वह उसी आधार पर अपनी नागरिकता प्रमाणित करने में न लग जाएं इसके लिए राज्य सरकार को राष्ट्रहित, देश, राज्य और राज्य के शोषितों वंचितों के लिए राज्य की सरकार को इसकी जरूर चिंता करनी चाहिए. हम जानते हैं हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता हैं. बहुत संवेदनशील हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के एक मंत्री ने सिविल सर्जन को अस्पताल के वार्ड में कर दिया 'बंद', बाहर से पूछा कैसा लग रहा? जानें पूरा मामला