Caste Census News: केंद्र सरकार के पूरे देश में जातीय आधारित गणना करवाने के एलान के बाद से ही बिहार में क्रेडिट पॉलिटिक्स जारी है. चुनावी साल में इस मुद्दे को लपकने की होड़ में सत्ता और विपक्ष लग चुके हैं. जाति आधारित गणना को जहां एनडीए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का विजन कह रही है, वहीं बिहार में सभी विपक्षी दल इसे अपनी जीत बता रहे हैं.  

Continues below advertisement

लालू प्रसाद यादव की ये पुरानी मांग- तेजस्वी यादव

बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने इसे लालू प्रसाद यादव की पुरानी मांग और राष्ट्रीय जनता दल की जीत बताई है, तो वहीं कांग्रेस राहुल गांधी के जरिए उठाए गए इस मुद्दे का श्रेय ले रही है. अब जब जातीय आधारित गणना देश भर में होगी, इसको लेकर बीजेपी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तंज कसा है. 

Continues below advertisement

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव इन सभी के अरमानों को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने पूरा किया है. सम्राट के इस बयान पर अब बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारे विचारधारा की जीत है. हमने यह लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की है. 

तेजस्वी यादव ने कहा, "देश के हर एक एजेंडे पर सरकार पीछे रहती है और लालू आगे रहते हैं. लालू जी की यह जो सोच थी वह 30 साल पुरानी थी, जो लड़ाई उन्होंने लड़ी उसे पूरा करवाया. लालू जी ने पहले भी 2015 में कहा था कि जितने भी आरएसएस वाले हैं, सबको कान पकड़वाकर यह गणना करवाना पड़ेगा तो करवाएंगे".

'हमारी लड़ाई ही इन लोगों के लिए मजबूरी बनी'

हमारी लड़ाई ही इन लोगों के लिए मजबूरी बनी. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हमारे एजेंडा पर काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि 65% आरक्षण हमारी महागठबंधन की सरकार ने बढ़ाया, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे नौंवी अनुसूची में नहीं डाला. खैर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सेंसस फिलहाल 4 साल डीले चल रहा है. देखना होगा कि यह गणना कब होती है. उन्होंने कहा कि जातीय गणना परिसीमन से पहले हो जाए तो अच्छा होगा. 

ये भी पढ़ें: caste census: 'लालू ने संघर्ष किया, महागठबंधन ने दबाव बनाया', जातीय गणना को RJD ने बताया तेजस्वी का एजेंडा