बक्सर: बिहार के बक्सर में बीते दिनों हुए जहरीली शराब कांड से जुड़े बड़े तथ्य का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में हुई घटना के संबंध की जा रही जांच में ये बात सामने आई है कि शराब बनाने के लिए सैनिटाइजर के नाम पर तीन बार स्पिरिट मंगाई गई थी. इसमें दो बार स्थानीय स्तर पर, जबकि एक बार पटना से खेप मंगाई गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कई और लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.


छह लोगों को जेल भजने की तैयारी


बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, पूछताछ के बाद पुलिस और छह लोगों को जेल भेजन की तैयारी में है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार की देर शाम बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिसिया दबाव बढ़ाए जाने के कारण शराब बनाने के लिए जिस जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था, उसे फेंक दिया गया था. लेकिन उसे वहां से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस उसे भी जांच के लिए भेजेगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ पता चल पाएगा कि आखिर यह जहरीला पदार्थ क्या है?


Bihar News: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, बड़ी संख्या में हथियार जब्त, तीन गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक पटना और बक्सर में हुई कार्रवाई के दौरान जिन-जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है और जो लोग भी मामले में दोषी पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. एसपी ने कहा कि अभी भी पुलिस की एक टीम पटना, दूसरी बलिया और बक्सर में तेजी से काम कर रही है. हालांकि, अभी इस नेटवर्क से जुड़ी और चीजों का खुलासा होना अभी बाकी है, जो जल्द ही सामने आ जाएगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: समस्तीपुर में काली मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, भोज में नहीं पहुंचने पर चला पता


Bihar Politics: JDU नेता ने बताई सहनी की 'हैसियत', कहा- VIP अभी इतनी भी बड़ी नहीं कि कर दे सत्ता पलट