पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी पूरी हो गई है. परीक्षा 17 फरवरी यानी कल से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया कि 17 से 24 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं. परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य


उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक दिन दोनों पालियों में ली जाएगी. दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी. किशोर ने बताया कि इस साल भी सभी विषयों में विकल्प के प्रश्न भी होंगे. उन्होंने कहा कि जितने प्रश्न होंगे उसका एक और विकल्प होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा. सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही केंद्र में जा सकेंगे. केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजर लेकर जाने पर प्रतिबंध होगा.


 






बिहार में जुगाड़ है! नैनो कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, फोटो देखकर आप भी कहेंगे- कमाल है भैया


शिक्षा मंत्री ने की ये अपील


इधर, परीक्षा से पहले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की पहल को सफल बनाने की अपील की है. उनके ओर से कहा गया है कि बीएसईबी द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी को समाप्त होगी. छात्र/ छात्राओं की प्रतिभा, क्षमता को सम्मान देने और उनके शैक्षिक प्रदर्शन को प्रतिष्ठित करने के लिए स्वच्छ और पारदर्शी वातावरण में इस परीक्षा का आयोजन किया जाना आवश्यक है. माध्यमिक परीक्षा ही छात्र/छात्राओं के भविष्य की आधारशिला है. परीक्षा में कदाचार रोककर, भावी पीढ़ी को स्वच्छ और अनुकूल शैक्षणिक माहौल उपलब्ध सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.


उन्होंने कहा, " इस परिदृश्य में बिहार के सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और नागरिकों से अपील है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन में पूर्ण सहयोग दें. साथ ही सभी कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देश का पालन भी अवश्य करें. "


यह भी पढ़ें -


Rajgir Zoo Safari: टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक, राजगीर में खुले जू सफारी के बारे में जानें सब कुछ


शर्मनाक: मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान, बदमाशों ने शराब की खाली की पैकटों की पहनाई माला