बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार (04, सितंबर, 2025) को डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया. 2023-25 के द्वितीय वर्ष यानी फाइनल सत्र और 2024-26 के प्रथम सत्र का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सक्षमता परीक्षा का भी रिजल्ट जारी हुआ है.
डीएलएड के 2023-25 के द्वितीय सत्र में कुल 90.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि पास हुए अभ्यर्थियों का परीक्षा फल बीएसईबी की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
सत्र 2023-25 में 28825 अभ्यर्थी हुए पास
आनंद किशोर ने बताया कि 2023-25 के द्वितीय सत्र यानी डीएलएड की फाइनल परीक्षा 16 जून 2025 से 19 जून 2025 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी. जिला मुख्यालय में एग्जाम हुआ था. इसमें 31695 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था जिसमें से 28,825 अभ्यर्थी पास हुए हैं. यानी 90.94% छात्र सफल हुए हैं.
इसके साथ ही सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसकी परीक्षा 21 जून 2025 से 27 जून 2025 के बीच ली गई थी. इसमें 32,941 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें से 30,446 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
कैसा रहा सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट?
इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों के लिए जुलाई में हुई सक्षमता परीक्षा (तृतीय) का भी रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के नियोजित शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी. कुल 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे और इसमें मात्र 32.30 प्रतिशत शिक्षक ही पास हुए हैं जिनकी संख्या 7893 है. इनमें सबसे अधिक कक्षा 1 से 5 तक के लिए 21,157 शिक्षकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इनमें से 6,144 शिक्षक पास हुए हैं. कक्षा 6 से 8 तक में 1,802 शिक्षक शामिल हु थे. इनमें से 949 शिक्षक पास हुए हैं. कक्षा 9 से 10 में कुल 1,076 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे. 594 पास हुए हैं. कक्षा 11 से 12 के लिए कुल 401 शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 206 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं.