Bihar Inter Examination Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 की इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया. तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस का परिणाम एक साथ जारी किया गया है. बांका जिले से जिला टॉपर के रूप में रजौन प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के छात्र रोहन कुमार को साइंस स्ट्रीम में 460 अंक मिले हैं. इतने अंक लाकर साइंस स्ट्रीम से उन्होंने अपने जिले में टॉप किया है.

पान व्यवसायी हैं बांका जिला टॉपर के पिता

जिला टॉपर रोहन कुमार मूल रूप भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता राकेश रंजन चौरसिया पान व्यवसायी हैं. दुकानदारों को पान का पत्ता सप्लाई करते हैं. माता बिंदु देवी गृहिणी हैं. रोहन ने बांका के रजौन में रहकर राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के साथ-साथ किसी प्राइवेट कोचिंग से पढ़ाई पूरी की. रोहन ने अपने सपने को लेकर कहा कि वो इंजीनियर बनना चाहता है. कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता है. इधर 12वीं में सफलता के बाद माता-पिता समेत सभी गुरुजनों के अलावा समस्त परिजनों में खुशी की लहर है.

86.5 फीसद रहा 12वीं का रिजल्ट

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा एक से 15 फरवरी तक बिहार के 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे. कुल 86.5 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में 82.75 फीसद, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसद छात्र पास हुए हैं.

बगहा की प्रिया जायसवाल बनीं टॉपर

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पश्चिमी चंपारण जिले के हर्नाटांड की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने बिहार में साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रिया जायसवाल ने 484 अंक हासिल किए हैं. इससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: CM नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका! आज PK का दामन थामने जा रहा ये दिग्गज नेता