बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का परिणाम (BSEB 12th Result 2021) आज जारी किया जाएगा. करीब 3 बजे Biharboardonline.bihar.gov.in. पर परीक्षा के नतीजे को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. गुरुवार को शाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 रिजल्ट का लिंक दे दिया गया था लेकिन परिणाम नहीं आए. बोर्ड की वेबसाइट पर इतने लोग चले आए कि अंत में वेबसाइट ही बंद हो गई. बाद में सूचना दी गई कि परिणाम शुक्रवार को तीन बजे जारी किए जाएंगे.


शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज दोपहर 3 बजे पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर भी मौजूद रहेंगे। इस साल देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा ली और सबसे पहले परिणाम भी घोषित कर रहा है.


2020 में भी बिहार ने सबसे पहले परीक्षा का परिणाम घोषित किया था.  पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी।  एक फरवरी से ही इंटर की परीक्षा राज्य में आयोजित हुई थी. बिहार बोर्ड से लगभग 13 लाख छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षी दी है. इसके लिए राज्य में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.


BSEB Bihar Board 12th Results 2021 ऐसे करें डाउनलोड

- बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2021 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- बिहार बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Bihar Board Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- BSEB Bihar Board 12th Results 2021 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
- नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

मोबाइल पर भी आ सकता है रिजल्ट
अगर कोई छात्र मोबाइल पर रिजल्ट को प्राप्त करना चाहता है तो बोर्ड की वेबसाइट के लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा.


गुरुवार को रिजल्ट का लिंक जारी हुआ था
बिहार बोर्ड ने गुरुवार शाम इंटर रिजल्ट का लिंक onlinebseb.in पर एक्टिव करने के बाद हटा लिया. लिंक दिखने के बाद विद्यार्थियों के बीच यह खबर फैल गई कि रिजल्ट जारी हो गया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल कोड, रोल नंबर व व्यू का ऑप्शन दिखाई दे रहा था. छात्र अचानक इंटरनेट पर अपना रिजल्ट चेक करने लगे.


लेकिन जब विद्यार्थियों ने अपना रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करना चाहा, वह नतीजे नहीं देख सके. व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ब्राउज़ ही होता रहा. गौरतलब है कि इस साल बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च तक पूरा कर लिया था. मार्क्स कंप्यूटर पर अपलोड करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया. टॉपर्स का वेरीफिकेशन पूरा किया गया. एक्सपर्ट्स से उनकी कॉपियां फिर से चेक करवाईं गईं.


SSC Delhi Police Constable Result 2020: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के मार्क्स और फाइनल आंसर की आज से करें चेक