पटना: बिहार में लगातार शिक्षकों की बहाली हो रही है. अब तक दो चरण में दो लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही है. अब तीसरे चरण की परीक्षा के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है. मंगलवार (6 फरवरी) को बीपीएससी (BPSC) के चेयरमैन अतुल प्रसाद (Atul Prasad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी है.


बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि तीसरे चरण (TRE 3) की परीक्षा 7 मार्च से होगी. यह परीक्षा 17 मार्च तक ली जाएगी. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की परीक्षा के लिए शिक्षक अभ्यर्थी 10 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे. तारीखों की घोषणा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है. हालांकि यह भी कहा गया है कि लोकसभा चुनाव बीच में होते हैं तो परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है.


23 फरवरी तक है आवेदन की अंतिम तारीख


अतुल प्रसाद ने कहा है कि 10 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी है. इस बार एक से 5, 9वीं से 10वीं, और 11वीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षक पद पर भी वैकेंसी निकली है. तीसरे चरण में सप्लीमेंट्री का कोई प्रावधान नहीं है.


अतुल प्रसाद ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो सात दिनों के अंदर यानी होली के पहले 24 मार्च तक रिजल्ट भी जारी हो सकता है. ऐसे में सप्लीमेंट्री रिजल्ट की जो अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं उन्हें टीआरई 3 पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इसमें भी बड़ी संख्या में बहाली होगी. हालांकि अभी उन्होंने बहाली की संख्या नहीं बताई है. उन्होंने कहा कि पहले टीआरई 3 की परीक्षा अगस्त में होने वाली थी लेकिन अब अगस्त में टीआरई 4 की परीक्षा होगी. टीआरई 4 में जो बहाली निकलेगी उसके बाद सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि काफी संख्या में शिक्षक बहाल हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें- 'सक्षमता परीक्षा' का विरोध किया तो पड़ सकते हैं लेने के देने, केके पाठक ने जारी कर दिया फरमान