BPSC 68th New Rule: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा के पैटर्न को बदल दिया है. लगातार इसको लेकर खबर भी आ रही थी कि पैटर्न को बदला जाएगा. अब मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के पैटर्न में बदलाव है. अब पीटी में निगेटिव मार्किंग होगी. यह भी तय हो गया है कि हर गलत उत्तर पर एक चौथाई (0.25 अंक) नंबर कटेगा. एक-एक नंबर के 150 प्रश्न आएंगे.


लिखित मुख्य परीक्षा में क्या बदलाव?


आयोग ने संयुक्त लिखित मुख्य परीक्षा में जो बदलाव किए हैं उसके अनुसार हिंदी परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 30% प्राप्तांक अनिवार्य कर दिया गया है. मेधा निर्धारण में इसके अंक नहीं जुड़ेंगे. इसके अलावा ऐच्छिक विषय में तय न्यूनतम प्राप्तांक लाना अनिवार्य है. मेधा में इसके अंकों की गिनती नहीं होगी.


सभी मुख्य परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय


बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सामान्य अध्ययन पत्र एक और सामान्य अध्ययन पत्र दो को क्रमशः तीन-तीन सौ अंकों का रखा गया है. वहीं इस बार अलग से निबंध लेखन जोड़ा गया है. इसके लिए 300 नंबर की परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा के सभी पेपर के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिलेगा. 


अभ्यर्थियों को प्राप्त करने होंगे इतने अंक


वैकल्पिक विषय 100 अंकों का (एमसीक्यू आधारित) होगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यंत पिछड़ा के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति जनजाति, महिला, दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.


68वीं पीटी के आवेदन की तारीख बढ़ी


बता दें कि 68वीं पीटी में आवेदन के लिए भी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले लास्ट तारीख 20 दिसंबर थी. अब 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 283 पदों के लिए होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Police Vacancy: बिहार पुलिस में निकली बंपर बहाली, नीतीश कैबिनेट में लगी मुहर, 75543 पदों की पूरी डिटेल्स देखें