Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब पवन सिंह ने कहा है कि वह बिहार में ही काराकाट से चुनाव लड़ेंगे. इस घोषणा के बाद राजनीति शुरू हो गई है. कुशवाहा समाज नाराज है.


बीते बुधवार (10 अप्रैल) की रात विकासशील इंसान पार्टी की नेता सीमा कुशवाहा ने एक्स पर बयान जारी करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कई सवाल उठाए हैं. सीमा कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि पवन सिंह को मोहरा बनाकर उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए बीजेपी यह काम कर रही है.






'पवन सिंह ने क्यों नहीं चुना अपना गृह जिला?'


सीमा कुशवाहा ने कहा, "पवन सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि चुनाव लड़ेंगे, अच्छा है हर किसी को चुनाव लड़ना चाहिए. चुनाव लड़ने का अधिकार है. मैं जानना चाह रही हूं कि अपने गृह जिला आरा लोकसभा से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे हैं? औरंगाबाद, बक्सर लोकसभा से क्यों नहीं? क्योंकि वहां बीजेपी से आपकी जाति के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं."


आगे सीमा कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी ने नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए चिराग पासवान को मोहरा बनाया था आज उसी प्रकार से उपेंद्र कुशवाहा को खत्म करने के लिए बनाया गया है. एक सीट दी गई और फिर उनके खिलाफ बीजेपी ने पवन सिंह को अपना हनुमान बनाकर काराकाट लोक सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया है.


बुरा होगा कुशवाहा समाज का हाल: सीमा कुशवाहा


सीमा कुशवाहा ने अपने समाज के लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि अभी भी कुशवाहा समाज के लोग बीजेपी के इस चाल को नहीं समझे तो आने वाले दिनों में कुशवाहा समाज का इससे भी बुरा हाल होगा. बीजेपी कुशवाहा विरोधी पार्टी है. बीजेपी ने बिहार और झारखंड में कुशवाहा समाज से लोकसभा में एक भी टिकट नहीं दिया है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'Orange के रंग से तो वो नहीं चिढ़ेंगे?', तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का बीजेपी पर निशाना