नालंदा: नालंदा और सासाराम (Nalanda and Sasaram News) में हुई हिंसा के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ( Vijay Sinha) समेत कई विधायक गुरुवार को बिहार शरीफ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे शहर में प्रवेश करने से पहले रोका गया. प्रशासन के द्वारा कहा गया कि बिहार शरीफ शहर में धारा 144 लागू है. बिहार शरीफ में जायजा लेने पहुंचे थे. इस संबंध में डीएम और एसपी से बात की. आगे नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में उत्तर प्रदेश मॉडल (UP Model) नहीं उत्तर प्रदेश से भी कड़ा मॉडल चाहिए.


'सीटिंग जज से जांच करवाइए'


विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और वे अपनी इकबाल खत्म कर चुके हैं. अपराधी और भ्रष्टाचारी के जमात के साथ सरकार चला रहे हैं. महागठबंधन के नेता बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों को भरमाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. मैंने पहले भी सदन के अंदर सदन के बाहर भी कहा कि कौन दोषी है? कौन यह काम कराया है. उसके ऊपर सीटिंग जज से जांच करवाइए.


नीतीश सरकार पर साधा निशाना


नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार का तंत्र पूरी तरह से फेल है. प्रशासन अराजकता के शिकार हैं. नीतीश तंत्र भ्रष्ट अपराधी छवि के मंत्रियों के दवाब में काम कर रहा है, जो मंत्री इसराइल मंसूरी पर एफआईआर तक दर्ज नहीं करवा सकता है. वह प्रशासन क्या न्याय कर सकता है? महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो जंगलराज के पुरोधा थे, वो गुंडाराज लाना चाहते हैं. जनता जानती है कि किसको सीधा लटकाना है और किसको सीधा लटका देगी. वहीं, बीजेपी नेता ने बताया कि विधायकों की एक टीम एक सासाराम जा रही है. 


पीड़ित परिवार से नेता प्रतिपक्ष ने की मुलाकात


बता दें कि बिहार शरीफ सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मृतक के परिजनों से सर्किट हाउस में मुलाकात की. शुक्रवार को रामनवमी जुलूस में हंगामा और उपद्रव हुआ था. पहाड़पुरा मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई थी, जिसमें पहाड़पुरा के गुलसान कुमार के गोली लगने से मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: हिंसा के बाद अब बिहार में शुरू हुआ सियासी वार-पलटवार, CM नीतीश कुमार ने ओवैसी को बताया बीजेपी का 'एजेंट'