गया: शिक्षक निर्वाचन चुनाव (Bihar MLC Election) का मतगणना बुधवार की देर रात तक की गई. गया के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी (BJP) के जीवन कुमार ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी (BJP) के जीवन कुमार (Jeevan kumar) ने जेडीयू (JDU) के संजीव श्याम सिंह को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी ने जेडीयू प्रत्याशी को  2644 ज्यादा वोट लाकर बढ़त बना ली. जीवन कुमार को कुल 6482 मत और संजीव श्याम सिंह को 3838 वोट मिला. बता दें कि शिक्षक निर्वाचन चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे. गुरुवार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का मतगणना परिणाम आएगा.

Continues below advertisement

जेडीयू प्रत्याशी को पहले दो बार मिल चुकी है जीत

बीजेपी प्रत्याशी जीवन कुमार पहले राउंड में 2743 वोट जबकि संजीव श्याम सिंह को 1619 वोट मिला. वहीं, दूसरे राउंड में जीवन को 2939 जबकि संजीव श्याम सिंह को 1598 मिला था. तीसरे राउंड में जीवन को 801 तो वहीं, संजीव श्याम सिंह को 621 मत मिले, जिसके बाद बीजेपी के जीवन कुमार जेडीयू के संजीव श्याम सिंह को हराकर 2644 मतों से जीत हासिल कर ली. इसके पहले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने विगत दो बार से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहे हैं. इस बार बीजेपी के प्रत्याशी जीवन कुमार से कड़ी टक्कर रही.

Continues below advertisement

12 प्रत्याशी मैदान में थे

बता दें कि सारण निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ कर सभी चार विधान पार्षदों का कार्यकाल मई में पूरा होने वाला था, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले प्रत्याशी का कार्यकाल 2026 तक रहेगा. गया में इसके पहले जेडीयू के विधान पार्षद दो बार से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते थे. इस बार बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा उनको हार मिली है. बता दें कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में केदारनाथ पांडे के निधन के कारण हो रहे उपचुनाव में उनके पुत्र आनंद पुष्कर को सीपीआई से उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: हिंसा के बाद अब बिहार में शुरू हुआ सियासी वार-पलटवार, CM नीतीश कुमार ने ओवैसी को बताया बीजेपी का 'एजेंट'