पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है.  रोजाना सैकड़ों नए केस सामने आ रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी फिर एक बार नाकाफी साबित हो रही है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य की एनडीए सरकार को घेर रहे हैं. इधर, सत्ताधारी दल के नेता उनके वार पर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है. 


काश उनका दिमाग भी होता 'तेज'


बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने टिन का चश्मा पहन रखा हैं, इसलिए उन्हें न कुछ दिखता है और न ही कुछ समझ में आता है. तेजस्वी की जितनी तेज जुबान है, काश उतना ही तेज उनका दिमाग भी होता, तो असलियत उन्हें समझ में आ जाती. 


लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं तेजस्वी


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, " नेता प्रतिपक्ष बताएं कि एक इंसान और जनप्रतिनिधि होने के नाते कोरोना संकट में आम लोगों के लिए उन्होंने क्या किया? इस आपदा काल में भी अपनी सियासी लाभ के लिए ये लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं. राज्य की एनडीए सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम, कोरोना के मरीजों का बेहतर इलाज और टीकाकरण तत्परता के साथ कर रही है."


हाईस्कूल में दाखिला लेेकर करें अच्छी पढ़ाई


उन्होंने कहा, " सरकार की तत्परता का ही नतीजा है कि दूसरे अन्य राज्यों से बिहार की स्थिति बेहतर है. राष्ट्रीय औसत से राज्य का रिकवरी रेट ज्यादा है. अगर ये सब बात नेता प्रतिपक्ष को नहीं समझ आती, तो उनके बौद्धिक स्तर का दोष है. वे किसी हाईस्कूल में दाखिला लेकर पहले अच्छी तरह पढ़ाई करें."


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona Update: IGIMS में बढ़ाई गई बेड और वेंटिलेटर की सुविधा, ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में है उपलब्ध


स्वास्थ्यकर्मियों ने कचरे के ढेर पर फेंका लावारिश शव, कुत्तों और सुअरों ने बनाया निवाला, वीडियो VIRAL