Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सियासी पारा को बढ़ा दिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के साथ-साथ विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने भी हमला बोला है. मंगलवार (02 अप्रैल) को बयान देते हुए तंज कसा.


विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी दूसरी जगह बहू बन गई, सिंगापुर चली गई वो बिहार में उम्मीदवार बनने जा रही है. बिहार की जनता तय करेगी जो सही में बिहारी है और बिहार के प्रति सजग है, बिहार के प्रति समर्पित है उसके प्रति चले या बिहारी सिंगापुर में जाकर सिंगापुर की सेवा करे ये बिहार की जनता तय करेगी."






प्रधानमंत्री 4 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता हृदय से स्वागत के लिए खड़ी है. बिहार की 40 की 40 सीट नहीं जीतेंगे बल्कि एतिहासिक जीत होगी.


सम्राट चौधरी ने कहा- 'हम लोग चिंतित हैं कि...'


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी रोहिणी आचार्य को लेकर बयान दिया है. पटना से भागलपुर जाने के दौरान एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी ने लालू की बेटी के चुनाव प्रचार करने पर कहा, "लालू यादव का परिचय है परिवारवाद, हम लोग चिंतित हैं कि लालू यादव दो बेटा और दो बेटी को तो उतार दिए लेकिन पांच बेटियां और बची हुई हैं. उनको कब उतारेंगे यह भी बताएं."


बता दें कि रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. आज मंगलवार को सारण लोकसभा क्षेत्र में वह दौरा करने पहुंचीं. इसे चुनावी प्रचार के तहत देखा जा रहा है. इस दौरे से जुड़े सवालों पर बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और लालू परिवार पर हमला बोला है.


यह भी पढ़ें- बेटी की जीत के लिए अशोक चौधरी लगाएंगे जान... शांभवी पर चिराग पासवान ने क्यों जताया भरोसा?