पटना: महागठबंधन सरकार के कई मंत्री विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी (BJP) लगातार हमलावर है. जेडीयू (JDU) भी पलटवार करने का मौका नहीं छोड़ रही है. बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने गुरुवार को कहा कि मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh), लेशी सिंह (Leshi Singh), सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बर्खास्त करें. कानून मंत्री कार्तिक कुमार अपराधी हैं. उन पर अपहरण का मामला है. सरेंडर करने के बजाए मंत्री पद की शपथ ले ली.


निखिल आनंद ने कहा कि जेडीयू विधायक बीमा भारती ने जेडीयू कोटे की मंत्री लेशी सिंह पर उगाही, मर्डर कराने का आरोप लगाया. फिरौती मांगती हैं. भ्रष्टाचार के रुपयों से होटल बना रही हैं. जांच एजेंसियों से जांच कराई जाए. राजनीतिक विरोधियों की हत्या कराने का आरोप है. नीतीश लेशी पर लगे आरोपों पर शांत क्यों हैं? बीमा भारती अति पिछड़ा समाज से हैं. नीतीश बताएं कि उनको मंत्री क्यों नहीं बनाया गया? क्या कमी थी? लेशी सिंह में क्या ऐसी खूबी है जो उनको मंत्री बनाया? नीतीश यह भी बताएं.


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav and Aishwarya Divorce: पटना हाई कोर्ट में आज की सुनवाई टली, अब फिर से दी गई नई तारीख


'नीतीश कुमार को भी देना चाहिए इस्तीफा'


निखिल कृषि मंत्री सुधाकर सिंह चावल घोटाला में शामिल थे. बता दें बिहार में 2013-2014 में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. नीतीश कुमार को भी इस्तीफा देना चाहिए. अंधेर नगरी के चौपट राजा बन गए हैं. आंख पर पट्टी बांध लिए हैं. तेजस्वी के चरणों में अपनी इज्जत रख दी है. आधा दर्जन भर ऐसे मंत्री हैं जिनपर हत्या, मर्डर, फिरौती का आरोप है. पोक्सो एक्ट लगा है.


दोषी पाए जाएंगे तो होगी कार्रवाई: बीजेपी


बीजेपी के इस बयान पर जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने कहा कि मंत्री कार्तिक मास्टर, मंत्री लेशी सिंह अगर दोषी पाए जाएंगे तो डिप्टी सीएम और सीएम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जांच होगी, लेकिन बीजेपी की ओर से महागठबंधन सरकार के मंत्रियों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet Ministers: अब विवादों में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, उन पर सरकार का ही 76 करोड़ बकाया, जानें मामला